SEO Expert कैसे बने? | SEO Expert Kaise Bane in Hindi

क्या आप सीखना चाहते हैं कि अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं और उन कीवर्ड्स का उपयोग कैसे करे, जिनसे आपको हायर रैंक और अधिक पैसे प्राप्त हो सके? ये सब स्किल एक SEO Expert के पास बहुत ही आसानी से होते है।  

SEO Expert Kaise Bane in hindi

इस पोस्ट में ,आप जानने वाले है की SEO EXPERT कैसे बने? कौन से स्टेप्स है जो आपको एक SEO EXPERT बनाने में मदत कर सकते है. SEO EXPERT बनना बहुत मुश्किल नहीं है यह एक स्किल है जिसमे कोई भी व्यक्ति महारत हासिल कर सकता है.

चलिए उन स्टेप्स पर एक नजर डालते है जो आपको SEO EXPERT बनने में मदत कर सकते है.     

सभी SEO EXPERT क्यों बनना चाहते है? 

आगे कदम उठाने से पहले, हम समझने की कोशिश करते हैं कि एक SEO EXPERT और एक SEO प्रोफेशनल के बीच में क्या अंतर होता है?  

एक SEO EXPERT वह होता है जो जानता है की SEO कैसे काम करता है और सर्च इंजन में किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए SEO को कैसे अप्लाई किया जा सकता है?  

SEO प्रोफेशनल एक एसईओ विशेषज्ञ है जो।SEO की परामर्श देकर, SEO सेवाओं को पेश करके या प्रोजेक्ट बाय प्रोजेक्ट के आधार पर ग्राहकों को लेकर एक पेशे के रूप में एसओ का अभ्यास करता है। 

Fiverr से पैसे कैसे कमाए |

SEO EXPERT कैसे बने? 

SEO Expert ke bare me puri jankari in hindi

1. समझें कि सर्च इंजन कैसे काम करते हैं 

SEO के बारे में सब कुछ जानने से पहले हमको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि सर्च इंजन कैसे काम करता है? बहुत लोगों के लिए ऐसा हो सकता है कि उन्हें इसके बारे में पहले से पता हो.  

लेकिन हमें हमेशा ही बुनियादी सिद्धांतों के साथ शुरुआत करना चाहिए फिर धीरे धीरे जटिल सिद्धांतों के बारे में जानना चाहिए।  

चलिए आसान शब्दों में सर्च इंजन के बारे में जानते हैं? 

सर्च इंजन की तीन मुख्य प्रक्रियाएं होती है: 

Crawling: क्रॉलिंग करके वह वेब पर कंटेंट को खोजते हैं।  

Indexing: यहाँ पे कॉन्टेंट को इंडेक्स किया जाता हैं और उसे मैनेज किया जाता हैं। 

Ranking: रैंकिंग में तय की जाती है कि यूज़र ने जो भी क्वैरी किया है उसकी क्वेरी के हिसाब से रिज़ल्ट पेज पर कौन सी वेबसाइटों को दिखाना है।  

SEO EXPERT का यह भी काम है की वह वेबसाइट को चेक करते रहे ताकि कोई ऐसा पेज न हो जो पढ़ा न जाये ,जिससे इंडेक्सिंग करने में कोई समस्या न हो.  

Pocket FM Writer Programme

2. बेसिक सर्च इंजन मार्केटिंग कॉन्सेप्ट सीखें 

अपने दिमाग में SEO के बारे में बड़ी-बड़ी सिद्धांतों को समाहित करने से पहले आप उन बेसिक जानकारी को जरूर जान लें जो SEO में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। 

बेसिक जानकारी में ,आपको समझना चाहिए कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग अभियान में SEO का क्या उपयोग होता है। इसी तरह एफिलिएट मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, मीडिया मार्केटिंग और भी बहुत से तरीकों में तरीकों से जानना होगा कि SEO की भूमिका क्या होती है?

SEO नाम जब भी लिया जाए तो आपके दिमाग में यह स्पष्ट होना चाहिए SEO से आप क्या उम्मीद करते हैं और आपकी वेबसाइट की स्थिति को SEO कितना मजबूत बना सकता है। 

संछेप में कहे तो , SEO और SEM दो घटकों में से एक है। दोनों के बीच में सिर्फ मुख्य अंतर यह है कि एसईओ जो है वो आपको ट्रैफिक प्रदान करता है जबकि SEM ट्रॉ़फी तो प्रदान करता है लेकिन उसके लिए वो आपसे पैसे चार्ज करता है।  

एसईओ आपको यह यह भरोसा दिलाता है कि यदि आप SEO अच्छे से करेंगे, तो आपकी वेब साइट की रैंकिंग, इंडेक्सिंग अच्छे से होगी और सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट रैंक करेगी अच्छी होगी। SEM के साथ आप विग्यापनों के द्वारा अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक को लेकर आते हैं। जिसके लिए आपको पैसे तो देने ही पड़ते हैं।

इन दोनों ही तरीको से आप ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है लकिन SEO के द्वारा ट्रैफिक प्राप्त करना वेबसाइट के रैंकिंग के लिए अच्छा होता है.  

ySense से पैसे कैसे कमाएं 2023

3. SEO का सही मतलब समझें 

SEO की कहानी केवल कीवर्ड और लिंक के बारे में नहीं है यह उससे भी अधिक है. SEO का असली मिशन होता है की वो यूज़र को एक शानदार अनुभव प्रदान कर सकें और यूज़र को वही प्रदान करें करें जो यूज़र को चाहिए।  

इसलिए आपका लक्ष्य केवल यह नहीं होना चाहिए कि सर्च इंजन से अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त किया जाए। बल्कि यह होना चाहिए कि ट्रैफिक को बार बार आने वाले नए विज़िटर में बदला जाए। वैसे तो SEO के तीन प्रकार होते हैं जिनमें से ऑफ पेज SEO ,टेक्निकल SEO ,ऑन पेज SEO होता है।

टेक्निकल SEO: टेक्निकल SEO में क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग के कार्य के लिए जिम्मेदार होता है. यह आपकी साइट के पोस्ट को इंडेक्स करने में मदत करते है. 

ऑन पेज SEO: ऑन पेज SEO का सीधा सम्बन्ध आपके वेबसाइट के अंदर के पोस्ट से होता है जैसे टाइटल, लिंक ,इमेज, वीडियो और आदि.    

ऑफ पेज SEO: ऑफ पेज SEO यह SEO का अंतिम चरण है जो वेबसाइट के बाहर किया जाता है. इसमें वेबसाइट के लिए बैकलिंक का काम होता है.   

4. सही SEO Training चुनें 

एक बार जब आप SEO के बारे में सीखना शुरू करते हैं, तो आपको एहसास होगा कि इंटरनेट पर SEO के बारे में बहुत से जानकारियां है और उन जानकारीयों को बहुत से लोगों ने बहुत से तरीकों से पेश किया है जिससे अंत में पढ़ने में गड़बड़ी सी लगती है।  

यदि आप किसी की सहायता के बिना इंटरनेट से SEO के बारे में पढ़ते हैं तो आपको एक समय ऐसी सूची दिखाई देगी जिसकी कोई अंत नहीं है। इसलिए एक SEO एक्स्पर्ट बनने के लिए आप टॉप लेवल के SEO ब्लॉग्स को खोजे और उन ब्लॉग से ही सीखे।

आपकी आपकी SEO ट्रेनिंग सही होगी तभी आप एक अच्छे SEO एक्सपर्ट बन पाएंगे। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट कोर्स प्रदान करते है जो आपके ट्रेनिंग में काफी मदत कर सकती है.

Affiliate Marketing se online earning kaise kare in hindi

5. SEO CHANGES के बारे में जानकारी रखे  

SEO कोई ऐसी टेक्निक नहीं है जो हमेशा स्थिर हो. SEO के नियम और एल्गोरिद्म हर समय बदलते रहते हैं। अकेले गूगल ही प्रतिवर्ष रैंकिंग एल्गोरिदम में 250 से अधिक बदलाव करता है।  

एक अच्छे एसईओ एक्स्पर्ट बनने के लिए आपको इन बदलाव का पता होना चाहिए, और उसके अनुसार अपने एसईओ अभियान को पूरा करना चाहिए। 

SEO की जानकारी रखने का सबसे अच्छा तरीका है एसईओ न्यूज़ वेबसाइट। इंटरनेट पे बहुत से वेबसाइटें है जो SEO के बारे में डेली न्यूस प्रदान करते हैं, आपको बस इन वेबसाइटों पर साइन अप करना है और इन वेबसाईटों पर हमेशा ही कंटेंट को पढ़ते रहना है। 

नहीं तो कोई ऐसा नियम या अल्गोरिद्म लॉन्च हो जाएगा और आपको यदि उसके बारे में कुछ महीने बाद पता चले। तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गिर सकती है। जिससे आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Amazon Pay से पैसे कमाने के नए तरीके हिंदी में

Leave a Comment