POSP क्या है | POSP Insurance Agent Kaise Bane

आज के समय में लोग पार्ट टाइम काम करने के बारे में सोचते है। वो चाहते है कि कही न कही से कुछ एक्स्ट्रा पैसे कही से आता रहें। इसलिए वो पार्ट टाइम जॉब की तालाश में रहते है। अगर आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनी में POSP एजेंट बन कर एक अच्छा खासा इनकम जेनरेट कर सकते है।

POSP Insurance Agent Kaise Bane in hindi

IRDAI सभी बीमा कंपनियों को नियंत्रित करने का काम करती है। जो किसी भी 10वी पास व्यक्ति को POSP ट्रेनिंग के साथ साथ बीमा प्रोडक्ट्स को सेल करने की मान्यता प्रदान करती है। तो चलिए जानते है POSP Insurance Agent Kaise Bane, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और बेनिफिट क्या क्या है?

POSP क्या है? (What Is POSP)


पीओएसपी उस बीमा एजेंट को कहा जाता है जो विशिष्ट बीमा प्रोडक्ट्स को बेचने में सक्षम होता है या कंपनी के इंश्योरेंस सेवा को बेचने में सहायता करती है। जो व्यक्ति POSP बनना चाहता है या बीमा सेवा के प्रोडक्ट को बेचना चाहता है, उसको IRDAI के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है।

साथ ही, आपको एक पेशेवर पीओएस बनने के लिए IRDAI के प्रशिक्षण से गुजरना होगा। POSP का बीमा एजेंट बनकर आप अपना इसमें करियर बना सकते है।
यदि आप POSP बनने और उससे संबंधित लाभों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो इस लेख को आगे जरूर पढ़े।

SEO Expert कैसे बने?

POSP का Full Form

POSP का फुल फॉर्म  Point Of Sale Person पॉइंट ऑफ़ सेल पर्सन होता है। जो कंपनी के बीमा प्रोडक्ट्स को बेचने में मदद करता है।

POSP Insurance Agent बनने के फायदे( Advantages)

पीओएसपी बनने से आपको कई तरह के अवसर मिलते हैं। तो, बीमा पीओएसपी के रूप में अपना करियर शुरू करते समय आपको निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं जो इस प्रकार है–

असीमित स्वतंत्रता (Unlimited Freedom): POSP बनने के जॉब में आप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं यानी POSP एजेंट का काम आप दिन भर में कभी भी कर सकते है। इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है। आप स्वतंत्र रूप से कभी भी बीमा प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है।

कहीं से भी काम करें (Work from Anywhere): आप एजेंट का काम कही से भी कर सकते है। इसके लिए किसी विशेष स्थान का होना जरूरी नहीं है। ऑनलाइन पॉलिसी बेचने की प्रक्रिया से आप कहीं से भी काम कर सकते हैं। जहां भी आपको सुविधाजनक लगे।

कोई निर्धारित समय नहीं (No Scheduled Timing): अगर आप कोई जॉब करते है और POSP एजेंट बनने को आप पार्ट टाइम जॉब के रूप में देखते हो तो यह आपके लिए बहुत अच्छा जॉब साबित होने वाला है। क्योंकि इस काम को करने के लिए कोई निर्धारित समय की जरूरत नहीं है । आप अपने काम के बीच में भी इसे आसानी से कर सकते है। जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि आप कभी भी बीमा प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है। इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

पूरा सपोर्ट प्राप्त करें ( Get Full Support ): इंश्योरेंस ब्रोकर आपको किसी भी मुद्दे या प्रश्न को सॉल्व करने में मदद के लिए 24×7 घंटे का लगातार सपोर्ट मिलता है।  आपको काम के द्वौरान आपके किसी भी समस्या का तुरंत निवारण किया जाता है।

एक बेहतर राशि अर्जित करें ( Earn a Handsome Amount): पॉलिसी बिक्री के साथ आप आसानी से बड़ी रकम अर्जित कर सकते हैं। आप कितना कमाएंगे यह पूरी तरह से आपके काम पर निर्भर करता है की आपने कितना सेल किया यानी सेल की संख्या पर निर्भर करता है।

निवेश की जरूरत नहीं ( No Investment Needed): इंश्योरेंस ब्रोकर के पार्टनर बनने के लिए किसी भी निवेश की आवश्यकता है। एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक पीओएसपी एजेंट आसानी से बना जा सकता है।

शून्य कागजी कार्रवाई की आवश्यकता ( Zero Paperwork Required): POSP बनने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें बस एक ट्रेनिंग दी जाती है। फिर उसके बाद उसका टेस्ट लिया जाता है। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके दी जाती है।

कमीशनों का त्वरित निपटान (Quick Settlement of Commissions): सभी इंश्योरेंस ब्रोकर POSP एजेंट को उसके द्वारा सेल किए हुए इंश्योरेंस प्रोडक्ट का एक कमीशन देता है। जो प्रत्येक पॉलिसी जारी होने के 15 दिनों के भीतर या कंपनी अपने बनाए गए प्रयोजन के अनुसार आपके कमीशन के साथ आपको भुगतान करती है।

Fiverr क्या है? Fiverr से पैसे कैसे कमाए |

POSP एजेंट कौन बन सकता है?

POSP Insurance Agent Kaise Bane ke  fayade hindi me

क्या आप सोच रहे हैं कि क्या आप पीओएसपी के रूप में काम कर सकते हैं? खैर, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाला कोई भी व्यक्ति हमारे साथ काम कर सकता है। पीओएसपी के रूप में हमारे साथ कौन भागीदार हो सकता है, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे देखें।

गृहिणी (Homemakers): जो घर के काम के साथ साथ ये सोचती है कि अगर घर में ही रह कोई ऐसा काम हो जिससे एक्सट्रा पैसा earn किया जा सकें। उनके लिए POSP बनने का एक अच्छा करियर हो सकता है और घर बैठे POSP एजेंट के रूप में काम कर सकती है।

सेवानिवृत्त व्यक्ति (Retired Persons): आप बीमा POSP एजेंट के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं। अपने काम के लिए कोई भी समय चुनाव कर सकते है और कुछ अतिरिक्त रुपये कमाने के लिए इसे पार्ट टाइम जॉब के रूप में इस विकल्प को चुन सकते है।

कॉलेज के छात्र (College Students): एक कॉलेज के छात्र के रूप में, आप इसे पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकते है और बीमा POSP एजेंट बनना आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है क्योंकि आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने सुविधा के अनुसार इसे दिन भर में कभी भी इस पर काम कर सकते है।

व्यापारी (Business Person): यदि आपके पास पहले से कोई व्यवसाय है, तो भी आप POSP एजेंट का काम करके कुछ अतिरिक्त रुपये कमा सकते हैं। आप जितना चाहें उतना काम कर सकते है इसके लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं तय किया गया है और एक पीओएसपी होने के नाते आसानी से आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है।

ySense क्या है

POSP बनने के लिए आवश्यक पात्रता

POSP एजेंट बनने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता होनी बहुत जरूरी है। जो इस प्रकार है–

  • POSP एजेंट कोई भी बन सकता है बस उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • अगर एजुकेशन की बात करे तो कम से कम 10वी पास होना चाहिए।
  • अगर आप पहले से ही किसी और कंपनी में POSP एजेंट है तो आप किसी दूसरे कंपनी में POSP एजेंट नही बन सकते।
  • केवल भारत का नागरिक ही POSP के लिए आवेदन कर सकता है।

Online Kapdo ka Business kaise Kare

POSP बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट ( कम से कम 10वी पास)
  • पैनकार्ड फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज)
  • बैंक अकाउंट पासबुक या चेकबुक

Amazon Pay से पैसे कमाने के नए तरीके

POSP Insurance Agent Kaise Bane इसकी पूरी प्रक्रिया ( How To Apply For POSP Agent In Hindi)

आपको POSP एजेंट बनने के लिए किसी एक इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनी में आपको आवेदन करना होगा। हम आपको Pb partner यानी पॉलिसी बाजार(Policy Bazaar) में POSP एजेंट कैसे बने? इसकी पूरी प्रक्रिया को हम आपको बताने जा रहे है।

Policy Bazaar इंडिया ही नहीं एशिया की लार्जेस्ट इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनी है। जिसके साथ अब सभी को जुड़ने का मौका मिल रहा है। पॉलिसी बाजार में एक ही जगह से एक ही कंपनी के साथ जुड़कर आप सभी कंपनी के प्रोडक्ट सेल कर सकते हो। अगर आप पॉलिसी बाजार के साथ में पार्टनर बनते हैं या पीओएसपी एजेंट बनते हैं तो आपके पास मल्टिपल इंश्योरेंस कंपनी होती है।

Policy Bazaar के साथ जुड़ना अब बेहद आसान हो गया है। तो चलिए जानते है कि पॉलिसी बाजार में ज्वाइन होने की पूरी प्रक्रिया क्या है? हम कुछ स्टेप बता रहे है जिसे  आप फॉलो कर पॉलिसी बाजार POSP एजेंट आसानी से बन सकते है। जो इस प्रकार है–

  • सबसे पहले आपको Pbpartners.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद वहां पर आपको अपना नंबर रजिस्टर करना होगा।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर resgister के लिए डालेंगे तुरंत आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा।
  • ओटीपी कोड इंटर करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगी जिसमें आपको अपना नाम, अपना इमेल आईडी, एरिया का पिनकोड और अपना डेट ऑफ बर्थ एंटर करना होगा।
  • जैसे ही आप सारी चीज़े इंटर करते है, आप का पोर्टल क्रिएट हो जाएगा।
  • उसके बाद केवाईसी के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसल चैक की फोटो कॉपी या फिर आप बैंक के पासबुक की कॉपी अपलोड करना होगा।
  • इसके साथ साथ एड्रेस प्रूफ, आधारकार्ड के फ्रंट साइड और बैक साइड की कॉपी को भी आपको अपलोड करना होगा और आपको अपना एक फोटोग्राफ भी पासपोर्ट साइज का अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही आप पोर्टल पर अपने सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे तो पॉलिसी बजार की टीम उन सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगी और अगर सारे डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई हो जाते हैं तो आप पॉलिसी बाजार के POSP पार्टनर या एजेंट बन जाते हैं।

Google pay se paise kaise kamaye

Insurance POSP Agent Kaise Bane Conclusion:

उम्मीद करते है कि यह लेख POSP Insurance Agent Kaise Bane आपको बेहद पसंद आई होगी। इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि POSP Insurance Agent Kaise Bane, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और बेनिफिट क्या क्या है? इससे जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बताया।

इस लेख को आप अधिक से अधिक सोशल मीडिया में और अपने दोस्तों के संग अवश्य साझा करें जिससे की ज्यादा लोगो के पास ये महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सकें।

ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे |

Leave a Comment