Online Kapdo ka Business kaise Kare + Affiliate Marketing

आज कल जैसे जैसे इन्टरनेट के उपयोग करता धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले के जा रहे है और हम भी Online Kapdo ka Business kaise Kare इसके बारे में जानेगे Online Kapdo ka Business kaise Kare और इसमें कितने पैसे लगेगे ऑनलाइन कपडे की दुकान में क्या काम करना पड़ेगा और भी अन्य बहुत सी चीजे जानेगे

आज कल मोबाइल से लेकर रिचार्ज तक घडी से लेकर बाइक तक सभी चीजे ऑनलाइन जा चुकी है कपड़ो की बात करे तो ये भी ऑनलाइन बेचीं जा रही है और आप भी ऑनलाइन कपडे का बिजनेस करना चाहते है तो कपडे का बिजनेस कई प्रकार से किया जा सकता है
paise kaise kamaye
घर बैठे रोजगार के तरीके
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
₹ 1000 रोज कैसे कमाए
फ्री में पैसे कैसे कमाए
रोज पैसे कैसे कमाए

Online Kapdo ka Business kaise Kare

online kapdo ka business kaise kare in hindi
ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस

कपडे के बिजनेस की बात करे तो हम कपडे के बिजनेस को कम पैसे में भी सुरु कर सकते है और चाहे तो बिना एक रूपए खर्च किये आप कपडे का ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है

अगर आप के पास कपडे बनाने की फेक्ट्री है तो आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते है या तो आप अपने कपड़ो को फ्लिप्कार्ट या अन्य जितने भी ऑनलाइन सामान खरीदने की वेबसाइट है उन पर बेच सकते है

और अगर आप अपने कपडे को फ्लिप्कार्ट पर बेचना चाहते है तो आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है और आप जान सकते है की अपने कपडे की दुकान को ऑनलाइन कैसे लेजाये और ज्यादा पैसे कमाए

और फ्लिप्कार्ट पर समान कैसे बेचे यह लिख कर आप को समझाना बहुत ही मुस्किल हो जायेगा इसलिए आप को विडियो को देख कर फ्लिप्कार्ट पर समान बेचना आ जायेगा और आप आसानी से फ्लिप्कार्ट पर अपने सामान को बेच सकते है

Amazon Pay से पैसे कमाने के नए तरीके हिंदी में

कपडा बिजनेस कैसे करे?

अब आप को पता चल गया होगा की अपने कपडे की दुकान को ऑनलाइन कैसे ले जाये और ज्यादा पैसे कैसे कमाए और आप के पास पैसे नहीं है तो भी आप कपडे का या कोई और ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है और उस बिजनेस से पैसे कमाना चाहते है तो वो तरीका भी बताया गया है

बिना पैसा के बिजनेस कैसे करें?

अगर आप बिजनेस करना चाहते है और उस बिजनेस से पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने बिजनेस को कुछ पैसे जैसे की 2500-3000 में सुरु कर सकते है और इससे लाखो रूपए कमा सकते है

और इस तरीको को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है और आप एफिलिएट मार्केटिंग को एक तरह से 0 रूपए में भी सुरु कर सकते है और हर महीने हजारो रूपए कमा सकते है और वो भी इसमें आप को ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा और आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

बिजनेस की शुरुआत कैसे की जाती है?

अगर आप अपने बिजनेस की सुरुवात करना चाहते है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके 0 रूपए से अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है लेकिन इसमें आप को ज्यादा मेहनत और कम कमाई होगा इसलिए आप कुछ पैसे लगा कर अपने बिजनेस को अच्छे से ऑनलाइन लाये और घर बैठे काम करे और अपने बिजनेस के जरिये पैसे कमाए

कम पैसे में बिजनेस सुरू करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आप को 2500-3000 रूपए इन्वेस्ट करने पड़ेगे और उन पैसे में आप पाना खुद का एक वेबसाइट बना सकते है

वेबसाइट बनाने के लिए आप को एक डोमेन और होस्टिंग लेना पड़ेगा और अगर आप को वेबसाइट बनाने नहीं आता है तो आप किसी अच्छे वेबसाइट debloper से मिल कर अपनी वेबसाइट बना सकते है

अगर आप को किसी अच्छे वेबसाइट devloper नहीं मिलते है तो आप हमें कमेंट करके अपने वेबसाइट को बनवा सकते है और उसके बाद आप अपने बिजनेस को बड़े ही आराम से सुरु कर सकते है

ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे

ऑनलाइन बिजनेस के लिए क्या क्या करना है ?

जब आप की वेबसाइट बन जाती है तो आप सबसे पहले एक amazon का एफिलिएट अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फालो कर सकते है

affiliate marketing kaise kare in hindi
ऑनलाइन बिजनेस के लिए क्या क्या करना पड़ता है
  • गूगल क्रोम ओपन करे
  • amazon affliate सर्च करे
  • amajon affiliate के वेबसाइट पर जाये
  • singup पर क्लिक करे
  • अपना amazon के अकाउंट से या एक नया अकाउंट बना कर लॉग इन करे
  • अगले पेज पर आप अपना detial डाले और आगे बढे
  • फिर अगले पेज पर अपने वेबसाइट का लिंक डाले और आगे बढे
  • फिर मागे गए detial को भरे और captcha code डाल कर अगले पेज पर जाये
  • उसके बाद आप को Congrats, और आप का नाम लिख के आ जायेगा
  • फिर आप को निचे Enter your Payment and Tax Information को leter पर क्लिक कर देना है
  • फिर आप सीधे amajon affliate के वेबसाइट पर पहुच जायेगे और इस प्रकार आप का amazon एफिलिएट अकाउंट बन जायेगा

Leave a Comment