ySense क्या है , ySense से पैसे कैसे कमाएं 2024

ysense se paise kaise kamaye : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको ysense kya hai और ysense से पैसा कैसे कमाऐं? इसके बारे में जानकारी देने वाले है

ysense se paise kaise kamaye

अगर आप भी ysense से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने है दोस्तों अगर आप Online पैसा कमाने वाला ऐप या वेबसाइट ढुढ़ रहे हैं तो ysense आपके लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें आपको पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाता है

दोस्तों ysense की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Affiliate प्रोग्राम मिल जाता है अगर आप ysense की Affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होतें है तो आपको 30% recurring commissions दिया जाता है मतलब कि एक बार काम करें और जिन्दगी भर कमाई करते रहे जैसे ही आप ysense ज्वाइन करते हैं तो वहाँ पर आपको एक referral link दिया जाता है अगर आप अपने referral link को प्रोमोट करते हैं और कोई व्यक्ति आपके referral link से ज्वाइन करता है और ysense पर काम करके कमाई करते हैं तो उसका 30% commissions आपको दिया जाता है दोस्तों अगर आप Blog बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं और आपको मालूम नहीं है कि ब्लॉग कैसे शुरू करें तो आप ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये यह पोस्ट पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हमने ब्लॉग शुरू करने की पुरी जानकारी दिऐ है

जैसे आपके referral ने 10000 हजार रूपये कमाई किया तो आपको इसका 30% commissions दिया जाऐगा 3000 रूपये आपको बिना कुछ किये दिऐ जाता है अब आप चाहे तो खुद से भी यहाँ पर पैसा कमा सकते हैं ysense से पैसा कमाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है जैसे ysense क्या है?,ysense पर अकाउंट कैसे बनाऐं?,ysense से पैसा कैसे कमाऐं?,ysense से पैसा कैसे निकालें? इन सभी सवालों का जवाब आपको नीचे मिल जाऐगा।

Online Kapdo ka Business kaise Kare

ysense क्या है? 

Ysense एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने फ्री टाइम में पैसे कमा सकते हैं। ysense में आप Surveys, Tasks और Offers पूरा कर के पैसे कमा सकते हैं। ysense एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने फ्री टाइम में एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा ysense आप को अपने रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से भी पैसे देते हैं, जिसमें आप अपने दोस्तों को आमंत्रित कर के उनके साथ जुड़ने पर भी पैसे कमा सकते हैं। ysense एक सेफ और सिक्योर प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने पर्सनल और फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन को सेफ रख सकते हैं।

Amazon Pay से पैसे कमाने के नए तरीके हिंदी में

ysense पर अकाउंट कैसे बनाऐं? 

ysense se kya hai in hindi

Ysense पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Ysense की वेबसाइट पर जाना होगा। Ysense की वेबसाइट पर जाने के लिए आप ysense Join पर क्लिक करें

Ysense की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना Personal Details जैसे ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा। Details भरने के बाद, आप “I agree to the” टिक कर के “Join Now” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

फिर आप अपने First Name और Last Name भरें और Next Step के बटन पर क्लिक करें 

जैसे ही आप Next Step बटन पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपको अपने Username भरना है फिर Complete बटन पर क्लिक करें 

अब  सफलतापूर्वक आपका अकाउंट Create हो जाएगा और आप Ysense की वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।

Google pay se paise kaise kamaye

ysense से पैसा कैसे कमाऐं? 

Ysense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट में Login होना होगा। Login होने के बाद, आप “Earn” टैब पर क्लिक करके earning options जैसे surveys, tasks, और offers पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

Ysense में survey करके पैसा कमाऐं

Ysense पर आपको बहुत सारे survey मिलेंगे जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं जिनके अनुसार आपको पैसे दिए जाते हैं। सर्वे की लंबाई और भुगतान अलग अलग होती है। आप अपनी Preference के अनुसार सर्वे सेलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे |

Ysense में Tasks पुरा करके पैसा कमाऐं

Ysense पर आपको बहुत सारे Tasks मिलेंगे जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। Tasks में आपको कुछ सिंपल Tasks पूरे करने होते हैं जैसे वेबसाइट विजिट करना, ऐप डाउनलोड करना आदि। टास्क की पेमेंट अलग अलग होती है।

Ysense में Offers से पैसा कमाऐं

Ysense पर आपको बहुत सारे Offers मिलेंगे जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। ऑफर में आपको कुछ प्रोडक्ट्स या सर्विसेज Buy करने होते हैं या कुछ Specific Tasks पूरे करने होते हैं। ऑफर की पेमेंट अलग अलग होती है।

ऑनलाइन लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए

Ysense में Referral Program से पैसा कमाऐं

Ysense पर आप अपने दोस्तों को आमंत्रित कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने रेफरल लिंक से अपने दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं और जब वो Ysense पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको रेफरल बोनस मिलता है। रेफरल बोनस की राशि अलग अलग होती है। आपको यहाँ पर Signup Commissions दिया जाता है अगर आपका दोस्त आपके referral link से Ysense पर Signup करता है तो आपको 0.10 Dollar से 0.30 Dollar दिया जाता है इसके अलावा Activity Commissions भी दिया जाता है

बेस्ट मनी अर्निंग ऐप, रोजाना ₹2500

ysense से पैसा कैसे निकालें?

Ysense से पैसे निकालने के लिए, आपको सबसे पहले अपने Ysense अकाउंट में Login होना होगा। Login करने के बाद, आपको “Withdraw” विकल्प पर क्लिक करना होगा। Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना पसंदीदा भुगतान तरीका चुनना होगा। Ysense पर आप PayPal, Payoneer, और Skrill जैसे पेमेंट मेथड्स से पैसे निकाल सकते हैं। 

भुगतान विधि Select करने के बाद, आपको अपनी withdrawal amount दर्ज करनी होगी और “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा। आपका पैसा आपके द्वारा चुनी गई payment method पर ट्रांसफर हो जाएगा। ySense से पैसे निकालने के लिए, आपको अपने खाते में Minimum थ्रेशोल्ड बैलेंस होना जरूरी है। Minimum थ्रेशोल्ड बैलेंस के बारे में आप Ysense की वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना ysense kya hai और ysense se paise kaise kamaye मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ySense से पैसे कैसे कमाएं? की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें

बिना अपने चेहरे और आवाज के पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment