ऑनलाइन का जमाना है और कई ऐप्स भी आज ऐसी हैं जो कमाई करने का मौका दे रही हैं। हम आपको ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आसानी से कमाई की जा सकती है।
Contents
Best money earning apps in India 2024 in Hindi
देश कई लोग है जो साइड इनकम करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें कोई अच्छा मौका नहीं मिल पाता है। अब ऑनलाइन का जमाना है और कई ऐप्स भी आज ऐसी हैं जो कमाई करने का मौका दे रही हैं। हम आपको ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आसानी से कमाई की जा सकती है।
- कई ऑनलाइन ऐप्स से आप पैसे भी कमा सकते हैं
- ऐसी ऐप्स में आपको टास्क दिए जाते हैं
- टास्क पूरे करने के बदले पैसे मिल जाते हैं
eBook क्या है, कैसे बनाएं पैसे कैसे कमाएं 2024
FreeCash से ऑनलाइन पैसा कमाई
ऑनलाइन पैसा कमाने की चाह रखने वालों के लिए FreeCash सबसे बेस्ट ऐप है। यहां आपको अलग-अलग प्रकार के टास्क दिए जाते हैं। अगर आप उन सभी टास्क को समय पर पूरा कर लेते हैं तो इसके बदले में पैसे दिए जाते हैं। यहां सर्वे, साइन-अप्स और गेम खेलने के लिए दी जाती हैं। सही समय पर टास्क पूरा करने पर अच्छे-खासे पैसों का भुगतान भी किया जाता है। FreeCash की स्थापना 2020 में हुई थी और यूजर्स अभी तक 70 लाख डॉलर की कमाई कर चुके हैं।
The Panel Station ऑनलाइन सर्वे ऐप्स से पैसे
The Panel Station सर्वे ऐप है जहां आपको कंपनियों के सर्वे फॉर्म पूरे करने होते हैं। इस ऐप पर कई सर्वे तो सरकारी कंपनियों के भी मिलते हैं इसलिए आपको पैसे मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है। ये सर्वे 30 सेकेंड से 10 मिनट की अवधि में समाप्त करने होते हैं। ज्यादा अवधि वाला सर्वे करने पर आपको पैसे भी ज्यादा दिए जाते हैं। सर्वे पूरा करने पर कुछ कमिशन ऐप भी लेती है। एक दिन में आसानी से 2 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं। यानी महीने के 60 हजार रुपए तक कमाई हो सकती है।
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
TaskBucks ऑनलाइन ऐप्स से पैसे
TaskBucks पर विभिन्न प्रकार के टास्क दिए जाते हैं। ऐप की डिस्प्ले पर ही ये सभी टास्क नजर आ जाएंगे। स्क्रिन पर नजर आ रहे टास्क को पूरा करने के बाद आपको पैसों का भुगतान किया जाएगा। टास्क में आपको ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए दिए जा सकते हैं, ऐप वीडियो देखने के लिए दिए जा सकते हैं। अगर आप इन सभी टास्क को पूरा करते जाते हैं तो आसानी से पैसे कमा लेंगे। आप इस ऐप को प्रमोट करके भी 25 रुपए एक अकाउंट से कमा सकते हैं। यानी सिर्फ रेफरल टास्क से ही करीब 400-500 रुपए महीने के कमाए जा सकते हैं।