Dona plate making Business in hindi
दोस्तों वर्तमान में दोना प्लेट बनाने का बिज़नस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस आइडियाज है. इस बिजनेस को आप गाँव शहर या क़स्बा कही भी शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है. जब भी कोई छोटा या बड़ा कार्यक्रम होता है तो बिना दोना प्लेट के कार्यक्रम की सफलता संभव नही होता है. यही कारण है कि दोना प्लेट का डिमांड 12 महीने बना रहता है.
इस बिज़नस को छोटे लेबल से शुरू कर सकते है. अपने घर से शुरू कर सकते है. दोना प्लेट का बिज़नस कोई भी कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी आसानी से कर सकता है साथ ही इस बिज़नस को पार्ट टाइम में भी कर सकते है. बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहें इस लेख में आपको मशीन की जानकारी, रॉ-मटेरियल और बिज़नस की जानकारी, बिज़नस में लागत और मुनाफा को विस्तार से बताएंगे तो आइये देखते है-
Contents
- 1 Dona plate making Business in hindi
- 2 How to start Dona plate Business / दोना प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे करें?
- 3 What is Dona plate making Machine / दोना प्लेट बनाने की मशीन क्या है?
- 4 How does the Dona plate making machine work?/ दोना प्लेट बनाने की मशीन कैसे काम करती है ?
- 5 दोना प्लेट मेकिंग मशीन का रॉ-मटेरियल/ Raw material of Dona plate making machine.
- 6 Die mold size in dona plate /दोना प्लेट में डाई का साइज़
- 7 How many types of Dona plate can be extracted ? कितने प्रकार के दोना प्लेट निकाल सकते है?
- 8 Dona plate making machine Price in India/ दोना प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी होती है?
- 9 Electricity cost for Dona plate making machine / दोना प्लेट बनाने की मशीन में बिजली की खपत
- 10 दोना प्लेट बनाने की मशीन से कहाँ पर बिजनेस किया जा सकता है?
- 11 दोना प्लेट बनाने की बिज़नस में कितनी लागत आती है ?
- 12 दोना प्लेट बनाने मशीन और बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?
- 13 दोना प्लेट बनाने की बिज़नस में कितना मुनाफा है?
- 14 दोना प्लेट बनाने की मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?
- 15 दोना प्लेट बनाने के बिज़नस में आवश्यक लायसेंस
- 16 दोना प्लेट बनाने के बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
How to start Dona plate Business / दोना प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे करें?
दोस्तों दोना प्लेट बनाने वाली मेनुअल मशीन 7 हजार से और प्लेट बनाने की मेनुअल मशीन 16 हजार से शुरू है. अपने बजट के हिसाब से कम लागत से भी शुरू कर सकते है. इस बिज़नस को मशीन, रॉ-मटेरियल और बिज़नस की जानकारी के साथ कही भी शुरू कर सकते है. बिज़नस को शुरू करने के 15 दिन के भीतर लायसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.
शुरुआत में अपने आस-पास के शॉप, शादी, पार्टी, फंक्शन इत्यादि में मार्केटिंग करना होगा. मार्केट से कम रेट में सेल करने से कस्टमर का दायरा बढ़ा सकते है. दोना प्लेट बिज़नस को विस्तार से समझने के लिए दोना प्लेट बिज़नस प्लान को आगे विस्तार से बताया गया है.
कुत्ता पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?
What is Dona plate making Machine / दोना प्लेट बनाने की मशीन क्या है?
दोना प्लेट बनाने वाली मशीन तीन प्रकार से आता है. मेनुअल, सेमी-ऑटोमेटिक और फुल्ली ऑटोमेटिक. इन मशीनों से ही दोना प्लेट को बनाया जाता है. दोना प्लेट का साइज़ दोना,नाश्ता और थाली प्लेट के साइज़ के हिसाब से बनाया जाता है. यह डाई के हिसाब से कई डिजाइनो में बनता है साथ ही यह डाई सिंगल या डबल के हिसाब से होता है.
मेनुअल मशीन को हाथ से ऑपरेटिंग किया जाता है. रॉ-मटेरियल डालना से प्रोडक्शन लेना ये पूरा काम हाथ से किया जाता है. सेमी ऑटोमेटिक मशीन थ्री फेस में आती है. इस मशीन से आधा काम मशीन से हो जाता है. तीसरा मशीन फुल्ली ऑटोमेटिक होता है यह भी थ्री फेस में आता है. इस मशीन में सारा काम ऑटोमेटिक होता है. ऑटोमेटिक होने के कारण इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी ज्यादा होती है.
कम पढ़े लिखे लोग कौन सा बिजनेस शुरू करें?
How does the Dona plate making machine work?/ दोना प्लेट बनाने की मशीन कैसे काम करती है ?
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि दोना प्लेट बनाने की तीन प्रकार की मशीने आती है.
मेनुअल मशीन वर्किंग- मेनुअल मशीन को हाथ से ऑपरेटिंग किया जाता है. रॉ-मटेरियल डालना और प्रोडक्शन लेना ये पूरा हाथ से किया जाता है.
सेमी ऑटोमेटिक मशीन वर्किंग- सेमी ऑटोमेटिक मशीन थ्री फेस में आती है. इस मशीन से आधा काम मशीन से हो जाता है. जिस साइज़ में भी दोना या प्लेट तैयार करना है उस साइज़ का डाई मशीन में फिट करना होता है. डाई फिटिंग के बाद दोना या प्लेट पेपर को मशीन की वर्किंग के साथ हाथ से पेपर डालना होता है जो कि मशीन की वर्किंग के साथ बाहर निकल जाती है.
फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन वर्किंग- फुल्ली ऑटोमेटिक होता है यह भी थ्री फेस में आता है. इस मशीन में सारा काम ऑटोमेटिक होता है. जिस साइज़ में भी दोना या प्लेट तैयार करना है उस साइज़ का डाई मशीन में फिट करना होता है. डाई फिटिंग के बाद दोना या प्लेट की रोल को मशीन के पीछे साइज़ सेट करना होता है. इसके बाद अब मशीन को ऑन करके प्रोडक्शन ले सकते है.
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
दोना प्लेट मेकिंग मशीन का रॉ-मटेरियल/ Raw material of Dona plate making machine.
दोना प्लेट मेकिंग मशीन में रॉ मटेरियल दोना प्लेट का रोल होता है जो कि मटेरियल और थिकनेस (GSM ) के हिसाब से आता है. लेकिन जब से प्लास्टिक बैन हुआ है तब से पेपर प्लेट ही ज्यादा चलन में है.
इसका रॉ-मटेरियल रोल में आता है जो करीब 50 किलो में होता है. अलग-अलग क्वालिटी और मटेरियल और थिकनेस के हिसाब से क़ीमत होती है जो कि 40 रूपये प्रति किलो से शुरू है.
रॉ-मटेरियल के अंतर्गत दोना प्लेट रोल के अलावा प्लास्टिक रस्सी और पालीथीन बैग की भी जरुरत पड़ती है.
प्लास्टिक बैग और रस्सी का इस्तेमाल पैकिंग में किया जाता है. मार्केट में सामान्यतः 30 नग प्रति बंडल के हिसाब से मिलते है.
Die mold size in dona plate /दोना प्लेट में डाई का साइज़
दोना और प्लेट का साइज़ अलग-अलग आता है-
दोना का साइज़- यह 4 इंच से 8 इंच तक आता है इसमें जो 6 इंच से अधिक का होता है उसे नाश्ता प्लेट कहते है.
प्लेट का साइज़- यह 12 में आता है.
दोना प्लेट बनाने वाली डाई, साइज़ के साथ-साथ अलग-अलग डिजाइनों में भी होती है.
डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में
How many types of Dona plate can be extracted ? कितने प्रकार के दोना प्लेट निकाल सकते है?
पेपर प्लेट के प्रकार- माइका पेपर प्लेट, प्रिंटेड पेपर प्लेट, सिल्वर फ्वाइल पेपर प्लेट, लेमिनेट पेपर प्लेट और डिजाइनर पेपर प्लेट.ठीक इसी पेपर से दोना भी बनाए जाते है जो कि अलग-अलग साइज़ और डिजाइनों में तैयार किये जाते है. दोना का साइज़ 4 इंच से 8 इंच और प्लेट का साइज़ 12 इंच में होते है.
कृषि सेवा केंद्र खोलकर कमाई करें
Dona plate making machine Price in India/ दोना प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी होती है?
दोना प्लेट बनाने की मशीन तीन प्रकार से आता है जिसकी कीमत निम्न है-
1. मेनुअल मशीन –
दोना मेकिंग मेनुअल मशीन 7 हजार से शुरू है जो कि हैण्ड प्रेस या फूट प्रेस होता है. मशीन की कैपेसिटी ऑपरेटर पर डिपेंड करता है.
प्लेट मेकिंग मशीन की क़ीमत 16 हजार से शुरू है जो हैण्ड प्रेस होता है, यह इलेक्ट्रिकल में भी आता है.
2. सेमी- ऑटोमेटिक मशीन– यह मशीन ज्यादातर थ्री फेस में आता है. इसकी क़ीमत 30 हजार से शुरू है. 8 घंटे में लगभग 10 से 12 हजार दोना प्लेट बना सकते है.
3.फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन- मशीन यह मशीन भी थ्री फेस में आता है. इसकी क़ीमत 55 हजार से शुरू है. 8 घंटे में लगभग 25 से 30 हजार दोना प्लेट बना सकते है. यह मशीन सिंगल और डबल डाई दोनों में आता है.
हम नीचे पोस्ट में आपको दोना प्लेट बनाने की मशीन का लाइव प्रोसेस और लाइव डेमो देने वाले है. आप मशीन को करीब से देख सकते है. उसके सभी फंक्शन को आप समझ सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े.
Electricity cost for Dona plate making machine / दोना प्लेट बनाने की मशीन में बिजली की खपत
दोना प्लेट बनाने वाली मशीनें प्रायः थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी से चलती है. यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होती है.
अमेज़न इजी स्टोर [फ्रैंचाइज़ी]
दोना प्लेट बनाने की मशीन से कहाँ पर बिजनेस किया जा सकता है?
दोना प्लेट बनाने वाली मशीन को कहीं भी लगाकर प्रोडक्शन ले सकते है. जरुरी यह होता है कि तैयार दोना प्लेट को कहाँ सेल करना है. इसलिए इस बिज़नस को घर से भी शुरू कर सकते है. तैयार दोना प्लेट सेलिंग के लिए ऑन रोड शॉप लगा सकते है या फिर होलसेलर और रिटेलरो को होम डिलीवरी देकर सेल कर सकते है. ज्यादा से ज्यादा सेलिंग हो इसके अपने बिज़नस की ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग करना भी आवश्यक है.
इस AI टूल से कमाएं लाखों रुपये
दोना प्लेट बनाने की बिज़नस में कितनी लागत आती है ?
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस में कुल खर्च इस प्रकार है –
- दोना प्लेट बनाने वाली मशीन
- दोना प्लेट का रोल
- पालीथीन बैग
- प्लास्टिक रस्सी
- शॉप का रेंट
- शॉप का इन्टेरियर
- वर्कर का खर्च
- बिजली की मासिक खपत
- भाड़ा
जरुरी नही कि सारे खर्च दोना प्लेट बनाने के हर बिज़नस में लगे. आपके बिज़नस में कितना खर्च आएगा ये डिपेंड करता है आप किस लेबल पर बिज़नस शुरू कर रहें है, कौन सी कितनी कैपिसिटी की मशीन है, किस लोकेशन पर है और कितने वर्कर रखेंगे.
यदि 10 हजार की मेनुअल मशीन से अपने घर से बिज़नस शुरू करते है तो 30 से 40 हजार में बिज़नस की शुरुआत कर सकते है. 50 हजार की सेमी ऑटोमेटिक मशीन से एक बेहतर लोकेशन पर बिज़नस शुरू करे तो लगभग 1 लाख तक लागत आ सकता है.
घर बैठे क्रेच या बेबी सिटिंग का व्यापार खोलकर अच्छी कमाई करें या कैसे शुरू करें
दोना प्लेट बनाने मशीन और बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने दोना प्लेट बनाने के बिजनेस की पूरी जानकरी के साथ-साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो, लाइसेंस, वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.
ऑनलाइन होर्डिंग बिज़नेस आईडिया
दोना प्लेट बनाने की बिज़नस में कितना मुनाफा है?
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस में एक प्लेट बनाने में 50 से 60 पैसे पड़ते है जिसे आप 80 से 90 पैसे में बेच सकते है . दोना प्लेट हमेशा ही बल्क मात्रा में बिकता है इसलिए इस बिज़नस में अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है.
दोना प्लेट बनाने की मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?
अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में दोना प्लेट बनाने की मशीन दिखाया है इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस में आवश्यक लायसेंस
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस को व्यापार पंजीकरण के साथ शुरू कर सकते है. बिज़नस शुरू होने के 15 दिन के भीतर गुमास्ता या ट्रैड लायसेंस के लिए अप्लाई करना होगा यह डिपेंड करता है अपने बिज़नस को घर से शुरू कर रहें या शॉप से और किस लेबल पर शुरू कर रहें है.
दोना प्लेट बनाने के बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
1 किलो रॉ-मटेरियल में कितने प्लेट बन जाते है ?
140 GSM पेपर से वाले 1 किलो रॉ-मटेरियल में प्रोडक्शन लिया जाय तो 6 इंच के 300 पेपर प्लेट बन सकते है.
दोना प्लेट क्या है ?
दोना प्लेट पेपर जैसे मटेरियल का बना हुआ पतली प्लेट होता है जिसका उपयोग नाश्ता और भोजन कराने के लिए किया जाता है .
तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया Dona plate meking Business in hindi. हमें कमेन्ट करके जरुर बताए इसी प्रकार का नए-नए बिज़नस आईडिया के लिए हमारे वेबसाइट meetingjunction.net.in को अवश्य ही विजिट करें.