दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको Loan Kaise Le Mobile Se की पूरी जानकारी देंगे। अगर आपको पैसे की जरूरत है, छोटा – बड़ा किसी भी प्रकार का बिज़नेस शूरू करना चाहते हैं या फिर शादी के लिए पैसे की जरूरत है और आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख में मोबाइल से लोन कैसे ले [Loan Kaise Le Mobile Se] की पूरी जानकारी देंगें।
वर्तमान में किस को भी पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। महंगाई बढ़ने के कारण हर वस्तु की कीमतों में इजाफ़ा हुआ है जिसके चलते आय कम व खर्चे ज्यादा हो गए हैं।
Contents
इसलिए अपनी जरूरतों, छोटा-बड़ा बिज़नेस खोलने के लिए भी बहुत सारी पूंजी की आवश्यकता पड़ती है। किसी को शादी के लिए पैसे की जरूरत होती है तो आखिर ऐसे में इतने सारे पैसे कहाँ से लाये जाएं?
Bank में जाकर लोन लेने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं कई सारे डाक्यूमेंट्स लगाने पड़ते हैं तब जाकर कहीं लोन मिलता है और लोन का पैसा मिलते – मिलते बहुत समय निकल जाता है। लेकिन मोबाइल से लोन लेने पर आपको लोन बहुत ही जल्दी मिलता है और इसके लिए तरह – तरह के Documents भी नहीं मांगे जाते और ना ही बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते है।
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ ही मोबाइल का उपयोग भी बहुत बढ़ गया है इसलिए अब लोग ये जानना चाहते हैं कि मोबाइल से लोन कैसे लें (Loan Kaise Le Mobile Se)।
तो दोस्तों आपको बता दें कि मोबाइल से ऑनलाइन लोन लेना ऑफलाइन लोन लेने से आसान है और दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड हो जाते हैं जिससे आप घर बैठे ही कुछ मिनटों में मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है? (Loan Kaise Le Mobile Se)
मोबाइल से ऑनलाइन लोन लेने के लिए जिस एप्प से आप लोन ले रहे हैं उसमें KYC करनी होती है। KYC करने के बाद आपका Cibil Score चेक किया जाता है जिसके आधार पर आपको लोन प्रदान किया जाता है।
यानी आपको मोबाइल लोन कितना मिलेगा या मिलेगा या नहीं ये सिबिल स्कोर के आधार पर तय किया जाता है। सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप बैकों की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
मोबाइल से आप 1000 से लेकर 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। Loan Kaise Le Mobile Se इसकी पूरी – पूरी जानकारी आगे दी गई है।
पहले केवल बैंकों के द्वारा ही लोन प्रदान किया जाता था लेकिन आजकल लोन मार्केट में कई NBFC कंपनियाँ आ गई है। बैंकों के मुकाबले अब NBFC कंपनियों से लोन लेना आसान हो गया है। इन कंपनियों के Play Store पर एप्प्स भी मौजूद है जिनसे आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं। यह कंपनियां RBI द्वारा Certified होती है इसलिए आप इनसे लोन ले सकते हैं।
आज यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से लोन लेने के तरीकों के बारे में बताएंगे साथ ही उन नई NBFC कंपनियों के Apps की जानकारी देंगे जिनसे आप बिना किसी समस्या के मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इन एप्प्स के द्वारा Loan Kaise Le Mobile Se की पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई है। बढ़ते इंटरनेट के उपयोग से आजकल ऑनलाइन फ्रॉड भी होते हैं । कई कंपनियां मोबाइल से लोन देने का दावा तो करती है मगर वह फ्रॉड भी हो सकती है।
इसलिए यहाँ हम केवल उन कंपनियों से लोन लेने की जानकारी दे रहे हैं जो भरोसेमंद है और RBI द्वारा Verified है।
कृषि सेवा केंद्र खोलकर कमाई करें
Mobile Se Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
मोबाइल से ऑनलाइन लोन लेने के लिये आपको कहीं भी जाकर डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है। कुछ आवश्यक दस्तावेज को घर बैठे फ़ोन से अपलोड करना होता है जिसके बाद आपको लोन मिल जाता है। मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• मोबाइल नंबर (आधार से लिंक्ड) व Email ID
• पैन कार्ड
• बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
• Salary स्लिप (जरूरी हो तो)
चलिये अब हम जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे मोबाइल से लोन लिया जा सकता है Mobile Se Loan Kaise Le
Loan Kaise Le Mobile Se? (मोबाइल से लोन कैसे लें 2023)
दोस्तों आपको इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि कई कंपनियां होती है जो आपको 0% की ब्याज दर पर लोन देने का दावा करती है लेकिन आपको बता दें कि ऐसी कंपनियों से दूर रहें, ऐसी कंपनियां फ्रॉड हो सकती है।
अगर कोई भी कंपनी जीरो परसेंट ब्याज दर पर लोन देती है तो इसमें उसका कोई फायदा नहीं हैं। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि कोई भी कंपनी बिना फायदे के लोन क्यों देगी।
इसलिए हम यहाँ आपको ऐसी कंपनियों से मोबाइल से लोन कैसे ले की जानकारी दे रहे हैं जो भरोसेमंद और RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। आप बिना किसी परेशानी के इनसे लोन ले सकते हैं। यहाँ हम आपको इन एप्प्स की पूरी जानकारी देंगे जैसे कि कौनसा एप्प कितना लोन देता है और कितने ब्याज पर लोन देता है।
चलिये अब बिना समय गवायें जानते हैं कि ये मोबाइल लोन देने वाली कंपनियां कौनसी है और इन कंपनियों से मोबाइल से लोन कैसे लें व कितने ब्याज पर कितना लोन मिलेगा?
अमेज़न इजी स्टोर [फ्रैंचाइज़ी]
MoneyTap से मोबाइल से लोन कैसे लें
MoneyTap एक बेस्ट लोन प्रोवाइडर एप्लीकेशन है जिससे आप 3000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। Moneytap से लोन लेने के लिए आपको Moneytap App को Install करना है। प्लेस्टोर पर Money Tap Loan App को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है जिससे पता चलता है कि Moneytap एप्प से कितने लोग लोन लेते होंगें।
MoneyTap में आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है जो कि बड़े – बड़े लोन प्रोवाइडर भी नहीं करते हैं। इसमें आपको 1.08% रेट से लेकर 2.03% तक ब्याज दर देना होता है।
इस AI टूल से कमाएं लाखों रुपये
Navi App से भी मोबाइल से लोन लिया जा सकता है। इस एप्प से आप 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए इस एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें। Navi App मेम ब्याज दर Money Tap App से ज्यादा है जो कि 9.9% से लेकर 45% तक है। इसमें 3 महीने से 72 महीने के लिए मोबाइल से लोन लिया जा सकता है।
Navi App को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है। आप खुद प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प की रेटिंग देख सकते हैं।
घर बैठे बेबी सिटिंग का व्यापार खोलकर अच्छी कमाई करें
KreditBee App से मोबाइल से लोन कैसे लें
दोस्तों Kreditbee भी (मोबाइल से लोन कैसे ले) के लिए अच्छा एप्प है। Kreditbee आपको 2% से लेकर 3% की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा Kreditbee में आप 1000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन केवल मोबाइल से लोन ले सकते हैं।
अगर बात करें इसकी पॉपुलैरिटी की तो KreditBee App को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है।
Dhani App से लोन कैसे ले? (Loan Kaise Le Mobile Se)
दोस्तों, धनी ऐप भी मोबाइल से लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस एप्प से आप आसानी से घर बैठे अपने फ़ोन से लोन ले सकते हैं। Dhani Mobile App से आप ₹1000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। धनी ऐप में आपको 1% से लेकर 3.17% तक की ब्याज दर पर लोन मिलता है।
PaySense App से मोबाइल से लोन लें
अगर आप Loan Kaise Le Mobile Se ही जानना चाहते हैं तो PaySense ऐप भी बहुत ही अच्छा एप्प है। इस एप्प में आपको 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक केवल 1.08% से लेकर 2.33% की ब्याज दर पर मोबाइल लोन मिल जाता है। PaySense Loan App को प्ले स्टोर पर 4 की रेटिंग मिली है जो कि बहुत अच्छी है।
ऑनलाइन होर्डिंग बिज़नेस आईडिया
मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया
दोस्तों अब हम आपको मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे ताकि आपको Mobile Se Loan Kaise Le की जानकारी हो सके। Phone Se Loan लेने के लिए नीचे दे गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें
1. सबसे पहले आप जिस एप्प से मोबाइल लोन लेना चाहते हैं उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। हमने ऊपर लिस्ट में आपको मोबाइल से लोन लेने वाले एप्प्स की जानकारी दे दी है। आप जिस भी App से लोन लेना चाहते हैं उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें
2. अब आपको उस एप्प में अपने मोबाइल नंबर व Email ID से लॉगिन करना है।
3. मोबाइल लोन एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको लोन के प्रकार बताए जाएंगे जैसे कि Personal Loan, Home Loan आदि। आपको किस तरह का मोबाइल लोन चाहिए उसे चुनें और आगे बढ़ें।
4. लोन का प्रकार चुनने के बाद आपसे आपकी Personal Information मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, Marital Status, Date of Birth, पता आदि।
5. इसके अलावा आपको आपके काम की भी जानकारी देनी होगी जैसे कि आप किस प्रकार का काम करते हैं और आपकी सैलरी कितनी है। इस आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर तय होगा और लोन अमाउंट चुनी जायेगी।
6. इसके बाद आपको मोबाइल लोन लेने का कारण बताना होगा कि आप लोन क्यों लेना चाहते हैं।
7. इसके बाद अपना Pan Card Number, Bank Account Details व Pin Code नंबर डालें और अन्य जानकारी भरकर Submit करें। कुछ एप्प में आपको सेल्फी भी अपलोड करनी होती है।
8. सबमिट करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर लोन अमाउंट बताई जाएगी कि आप कितना लोन लेने के योग्य हैं। इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आपको यह लोन कितने समय में चुकाना है।
9. ये सभी जानकारियां कम्पलीट भरने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर दें। जैसे ही आपका लोन पास हो जाएगा तो लोन अमाउंट को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ऊपर हमने Loan Kaise Le Mobile Se की स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है। कुछ एप्प्स में मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग हो सकती है। लेकिन ऊपर दी गई प्रक्रिया से आप किसी भी एप्प से मोबाइल से लोन ले सकते हैं।
मोबाइल से लोन लेने वाले सभी बेस्ट एप्प्स की सूची हमने ऊपर दे दी है। इनमें से आप किसी भी एप्प से मोबाइल लोन ले सकते हैं।
मोबाइल से लोन लेने के फायदे
उम्मीद करते हैं कि मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है? (Phone Se Loan Kaise Le) इसकी जानकारी आपको समझ आई होगी। चलिये अब हम ये जानते हैं कि मोबाइल से लोन लेने के फायदे क्या हैं? मोबाइल से लोन क्यों लें? मोबाइल से लोन लेने के फायदे निम्नलिखित है :–
• फोन से लोन लेने से बहुत ही अच्छा फायदा यह है कि आपको इधर – उधर बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
• मोबाइल से लोन लेने पर कई एप्प्स कम ब्याज में भी लोन उपलब्ध करवा रहे हैं।
• मोबाइल से लोन लेने का एक और बड़ा फायदा यह है कि इससे आप कम से कम ₹1000 और अधिकतम 15 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
• अगर आप मोबाइल से लोन लेते हैं तो उसे चुकाने के लिए आपको समय भी अच्छा मिलता है।
• फोन से लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, केवल 5 मिनट में आप फ़ोन से लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
• मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपके पास केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक अकाउंट है तो आसानी से मोबाइल से लोन ले सकते हैं।
• मोबाइल की मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं, लोन के लिए आपको कहीं आना – जाना नहीं होता।
• अगर आप लोन को समय पर जमा करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर यानी कि सिबिल स्कोर भी बढ़ेगा।
Ans. मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताए गए किसी App में आवेदन करना होगा।
Ans. मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको ऊपर दिए Apps में से जिससे लोन लेना है उसे Google Play Store से डाउनलोड करना है। जिसके बाद उसमें मोबाइल नंबर व ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना है और आवश्यक डॉक्यूटमेंट्स अपलोड करके आवेदन कर देना है। जिसके बाद आपको बैंक एकाउंट में लोन की राशि प्राप्त हो जाती है।
Ans. दोस्तों मोबाइल से ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
निष्कर्ष : फोन से लोन कैसे लें?
आज इस Post में हमने आपको Loan Kaise Le Mobile Se की जानकारी दी है। अगर आपको पैसे की जरूरत है तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी मोबाइल से लोन कैसे ले व ऑनलाइन मोबाइल लोन लेने की प्रक्रिया को समझ कर आसानी से मोबाइल से लोन ले सकते हैं।
अगर आपको Loan Kaise Le Mobile Se या Mobile Se Loan Kaise Le से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।