Ambulance Service Business Profit | एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें

Ambulance Service Businessएम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें, बिज़नेस, प्राइवेट, नेशनल, एयर, ड्राइवर भर्ती, टोल फ्री, हेल्पलाइन नंबर, कीमत, लाइसेंस (How to Start Ambulance Service Business in Hindi, Plan, License, Sale)

Ambulance Service Business: हमारे देश की जनसंख्या इतनी अधिक है कि यहाँ पर आय दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं या अन्य बीमारियों के कारण इमरजेंसी सर्विस यानि कि आपातकालीन सेवा की मांग बहुत होती है. ऐसा इसलिए होता हैं क्योकि ऐसे समय में लोगों की जान पर बन आती हैं और उनके लिए हर एक सेकंड बहुत ही कीमती हो जाता है.

Ambulance Service Business In Hindi

यह आपातकालीन स्थिति होती है, जिसमें एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता होती है. इसलिए जो लोग एम्बुलेंस सर्विस देने का व्यवसाय करते हैं उन्हें कभी भी मंदी का सामना नहीं करना पड़ता है. इन दिनों कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है, जिसके कारण एम्बुलेंस सर्विस की मांग और भी अधिक बढ़ गई है. परिस्थिति को देखते हुए इस दिनों में यदि आप इस सर्विस की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आइये इस बिज़नेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको देते हैं.

[toc

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस क्या है ( What is Ambulance Service Business)

जब कहीं आग लग जाती हैं तो लोग सबसे पहले फायर ब्रिगेड को बुमाते हैं ताकि वे तुरंत आकर आग बुझा सकें. ठीक वैसे ही जब किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है या फिर उसकी अचानक से बहुत तबियत ख़राब हो जाती है, और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाना होता है. ऐसे में सबसे पहले लोग एम्बुलेंस के लिए कॉल करते हैं ताकि वे उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल पहुंचा सकें. यह सेवा प्रदान करने के बदले में सेवा प्रदाता को कुछ शुल्क मिलता है वही एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कहलाता है. एम्बुलेंस सर्विस का कार्य करने वाले लोगों को मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुँचाना होता है और उसके बाद जब उनका ईलाज हो जाता हैं तो उन्हें वापस अपने घर पहुँचाना होता है. इस बिज़नेस को करने वाले लोग एक उद्यमी के तौर पर पैसे तो कमाते हैं ही लेकिन इससे किसी व्यक्ति की जान बच सकती है. ऐसे में यह बिज़नेस मानवता की दृष्टी से बहुत अच्छा है. यह व्यवसाय हेल्थ से संबंधित व्यवसाय हैं इसलिए इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.

घर से हवाई चप्पल बनाने का काम कैसे करें?

एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस (Ambulance Service Businessशुरू करने से पहले कुछ जरुरी बातें

एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने के बिज़नेस के लिए सबसे पहले एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है. एम्बुलेंस की आवश्यकता एवं कार्यशैली के आधार पर देखा जाये तो यह 2 प्रकार की होती है. आइये जानते हैं एम्बुलेंस सर्विस के प्रकार के बारे में –

  • इमरजेंसी एम्बुलेंस :- एम्बुलेंस के इस प्रकार में इमरजेंसी सुविधा विद्यमान रहती हैं यानि कि एम्बुलेंस की गाड़ी में प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित चीजें पहले से होती है. जैसे कि ऑक्सीजन टैंक, डिफाइब्रिलेटर और एक प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ भी उसमें रहता है. ताकि एक सेकंड भी गवाएं बिना मरीज का ईलाज हो सके और उसकी जान बचाई जा सके.
  • नॉन – इमरजेंसी एम्बुलेंस :- यह एक तक आपातकालीन स्थिति के लिए नहीं होती हैं. यह केवल एक मरीज को दूसरे मरीज तक पहुँचाने के लिए होती है. इसमें मरीज को जो बेसिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों की आवश्यकता होती है. वह उपलब्ध होती है.

अब यह आपकी योग्यता एवं कार्यकुशलता पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्रकार का चयन करके अपना बिज़नेस शुरू करते हैं. हालांकि आपकी इच्छा हो तो आप दोनों प्रकार का चयन कर सकते हैं.

गाँव में शुरू करें यह बिजनेस और रोज कमाएँ 3000 रुपए

एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस (Ambulance Service Businessकी शुरुआत कैसे करें

Ambulance Service Business Ki Puri Jankari Hindi Me

एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको सरकार द्वारा निर्धारित किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है. क्योंकि यह किसी के जीवन से संबंधित होता है. इस बिज़नेस को करने के किये निम्न पॉइंट्स पर ध्यान दीजिये –

स्थानीय क्षेत्र में एम्बुलेंस की मांग

Ambulance Service Business: एम्बुलेंस सेवा की मांग हर उस जगह होती हैं जहाँ पर लोग रहते हैं, लेकिन इस बिज़नेस को करने वाले लोगों को यह देखना होगा कि जहां लोग ज्यादा हैं वहां आसपास में कौन सा हॉस्पिटल या चिकित्सा संस्थान हैं, और उस हॉस्पिटल में एक दिन में कितने रोगी का ईलाज होता है. इसकी एक सूची बना लेना आवश्यक है. एम्बुलेंस सेवा हालांकि कुछ हॉस्पिटल वाले स्वयं भी प्रदान करते हैं. लेकिन कई बार उनकी सेवाएं कम पड़ जाती है, तो ऐसे में वे बाहर की एम्बुलेंस के साथ टाई – अप करते हैं. आप इसके साथ ही भी जा सकते हैं.

रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें?

एम्बुलेंस की खरीद (Ambulance Service Business)

एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आवश्यक है तो एम्बुलेंस खरीदने की. अब आप ये सोच रहे होंगे कि एम्बुलेंस कहां से खरीदेंगे और कितने में मिलेगी तो आपको बता दें कि एम्बुलेंस खरीदने के लिए आपको कम से कम 7 लाख रूपये का खर्च करना पड़ेगा. हालांकि एम्बुलेंस अधिकतम 18 लाख रूपये तक की आती है. यदि आपके पास बजट की कमी है तो आप चाहे तो सेकंड हैण्ड एम्बुलेंस की गाड़ी भी ले सकते हैं. यह आपको कम दाम में मिल जाएगी. इमरजेंसी एम्बुलेंस के लिए कस्टमाइज्ड वाहन चाहिए होता हैं जिसमें सभी आवश्यक सेवाएं, उपकरण एवं स्वास्थ्य कर्मियों और मरीज को लेटाने के लिए पर्याप्त जगह होती है. जबकि नॉन – इमरजेंसी एम्बुलेंस कोई भी व्यक्ति चला सकता है. और इसके लिए छोटी वैन भी चल जाती है. इसे आप एम्बुलेंस की बिक्री करने वाले किसी भी शो से खरीद सकते हैं.

एम्बुलेंस के लिए आवश्यक परमिशन एवं रजिस्ट्रेशन

Ambulance Service Business: जब आप एम्बुलेंस खरीदेंगे तो आपको उसके लिए लाइसेंस लेने के लिए परमिशन एवं रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होती. इसके लिए एम्बुलेंस वाहन की आरसी, इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस, पोल्यूशन एवं वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना आवश्यक है. यह हेल्थ से संबंधित व्यवसाय हैं इसलिए आवश्यक है कि आप स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्राधिकरण से परमिशन लेकर इसका ट्रेड लाइसेंस बनवा लें. आपको टैक्स रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा इसके लिए रोड टैक्स भी देना पड़ सकता है.

स्कूल कैसे खोलें?

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस (Ambulance Service Businessके लिए हेल्पर की आवश्यकता

चुकी मरीज को उठाना एक अकेले व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है, ऐसे में आप यदि इस बिज़नेस को करने की सोच रहे हैं तो आप अपने साथ कुछ 2 से 3 लोगों को रख सकते हैं. जोकि आपकी इसमें हेल्प कर सकें. इसके लिए आपको उन्हें कुछ देना पड़ेगा. लेकिन यह जरुरी है. यदि आप एम्बुलेंस का वाहन नहीं चलाना चाहते हैं तो आप चाहें तो यह चलाने के लिए एक ड्राईवर भी रख सकते हैं.

एम्बुलेंस का हॉस्पिटल्स के साथ टाईअप

Ambulance Service Business: आपने एम्बुलेंस खरीदकर उसेक लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया इसके बाद आपको अपने एम्बुलेंस को अपने स्थानीय क्षेत्र के हॉस्पिटल के साथ टाई – अप करना होगा. आप सरकारी या निजी किसी में भी अपनी एम्बुलेंस सेवा को टाई – अप कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि आप किसी एक हॉस्पिटल के साथ ही टाई – अप कर सकते हैं, बल्कि 1 से ज्यादा हॉस्पिटल के साथ आप जुड़कर इस बिज़नेस को कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के तहत भी एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको योजनाओं के तहत खुद की एम्बुलेंस को रजिस्टर कराना होता है. ये योजनायें जल्द से जल्द एम्बुलेंस की सेवा लोगों तक पहुँच सकें इसके लिए बनाई जाती हैं. सरकार इसके बदले में आपको अच्छे पैसे प्रदान करती है. एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस में सफलता के पीछे हॉस्पिटल या चिकित्सा संस्थानों का विशेष योगदान होता है.

सजावटी सामान बनाने का व्यवसाय

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस (Ambulance Service Businessमें लागत एवं लाभ

एम्बुलेंस सर्विस में लागत की बात करें कुल मिलाकर 7 से 8 लाख रूपये तक का खर्च आता है. लेकिन यह निवेश केवल शुरूआती निवेश होता हैं एक बार जब आप लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने लगेंगे, तो आपका यही बिज़नेस लाखों की कमाई करने योग्य भी बन जायेगा.    

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस (Ambulance Service Businessकी मार्केटिंग

अंत में बारी आती हैं मार्केटिंग की. लेकिन यह बिज़नेस ऐसा हिं जिसमें मार्केटिंग करने की कोई आवश्यकता नहीं होती. लोगों के लिए अपने एवं अपने परिजनों के स्वास्थ्य के बढ़कर कुछ नहीं होता है. यदि वे बीमारी हैं या उन्हें इमरजेंसी की आवश्यकता हैं तो खुद ही एम्बुलेंस को कॉल करके एम्बुलेंस अपने पास लेते हैं. हाँ लेकिन आपका एम्बुलेंस किस – किस हॉस्पिटल के साथ टाई- अप  है. यह लोगों को कैसे बताना होगा.

हार्डवेयर की दूकान खोलना है फायदे का सौदा आप भी करना चाहते हैं तो यह करना होगा.

तो इस तरह से आप अपना खुद का एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस आराम से शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इससे आपको एक उद्यमी के तौर पर लाभ तो मिलेगा ही, साथ में मानवता से आपकी संतुष्टि भी अच्छे से हो जाएगी.  

Q : क्या एम्बुलेंस के बिज़नेस (Ambulance Service Businessमें पैसा है ?

Ans : जी हाँ, इसकी मांग बहुत होती है बाजार में.

Q : एम्बुलेंस कितने में मिल जाती है ?

Ans : कम से कम 7 लाख में और ज्यादा से ज्यादा 18 लाख में.

Q : एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस में कितने की कमाई हो जाती है ?

Ans : यह निर्भर करता है किस प्रकार का एम्बुलेंस का बिज़नेस कर रहे हैं.

Q : एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस में क्या लाइसेंस लेना अनिवार्य है ?

Ans : एम्बुलेंस को रजिस्टर करना आवश्यक होता है.

Q : एम्बुलेंस सर्विस का बिज़नेस कैसे करें ?

Ans : अपने एम्बुलेंस को स्थानीय हॉस्पिटल्स के साथ टाईअप करें.

Q : एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans : 102

Leave a Comment