सोडा बिज़नस को कैसे शुरू करें? How to start Soda Business in India

How to start Soda Business in India

आज हम आपको सबसे ज्यादा डिमांडिंग बिज़नस के बारे में बताएँगे. यह इंडिया का सबसे धांसू बिज़नस है. सोडा मशीन से कोल्ड्रिंक आइटम का प्रोडक्शन किया जाता है. यह कोल्ड्रिंक आइटम कई प्रकार के फ्लेवर में होते है.

How to start Soda Business in India

इसमें से कई फ्लेवर का डिमांड 12 महीने रहता है. इसलिए जो लोग भी इस बिज़नस को करते है, कम लागत में अधिक मुनाफा लेते है.सोडा बिज़नस को समझने के लिए सोडा बिज़नस प्लान को समझना पड़ेगा जो कि नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है तो आइए देखते है-

Contents

How to start Soda Business / सोडा बिज़नस बिजनेस कैसे शुरू करें?

यदि आप सोडा मशीन से बिज़नस के इच्छुक है तो सोडा बिज़नस को शुरू करने के लिए सोडा मशीन को खरीदना होगा. सोडा मशीन 25 हजार से शुरू है जो कि अपने बजट के हिसाब से बिज़नस कर सकते है. सोडा बिज़नस में सोडा मशीन के अलावा फ्लेवर, पाउच या बॉटल खरीदना होगा. इसके अलवा एक फ्रिज की भी आवश्यकता होगी.सोडा बिज़नस में सोडा मशीन और रॉ-मटेरियल के अलावा एक शॉप जो कि एक बेहतर लोकेशन पर या आपके पास दुकान है तो वहां पर भी कर सकते है.

कुत्ता पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?

What is Soda Machine / सोडा मशीन क्या है?

सोडा मशीन से मतलब है कि सोडा से रिलेटेड फ्लेवर जो शीतल पेय ( कोल्ड्रिंग ) का प्रोडक्शन करती है. यह कोल्ड्रिंग कई प्रकार के फ्लेवर में होती है. कुछ फ्लेवर गर्मी के दिन में विशेष चलते है और कुछ फ्लेवर का डिमांड 12 महीने रहता है. सोडा मशीन साइज़, नोज़ल और प्रोडक्शन कैपिसिटी के हिसाब से कई प्रकार की आती है. कई कंपनियां सोडा मशीन का मेनुफेक्चरिंग करती है. सोडा मशीन पोर्टेबल साइज़ में भी आती है जिसे आसानी से मूव कर सकते है. सोडा मशीन फ्रिज के साइज़ में सबसे ज्यादा ज्यादा देखने को मिलता है. इसके अलवा सोडा मेनुफेक्चरिंग में सोडा बॉटलिंग प्लांट होता है जो कि इस बिज़नस को बड़े लेबल में किया जाता है.

कम पढ़े लिखे लोग कौन सा बिजनेस शुरू करें?

How many Flavors can be extracted From Soda machine ? सोडा मशीन से कितने प्रकार के फ्लेवर निकाल सकते है?

सोडा मशीन में जो पोर्टेबल और मीडियम साइज़ के होते है उसमें सिंगल फ्लेवर से 40 फ्लेवर तक की सोडा मशीनरी आती है. ये फ्लेवर सोडा मशीन के नोज़ल की संख्या होती है जो कि अलग-अलग नोज़ल से अलग-अलग फ्लेवर निकाला जाता है कुछ मशीनों में ऐसी सुविधा भी होती है जिसमे एक ही नोज़ल 2 in 1 या 3 in 1 भी होते है.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

सोडा मशीन की कीमत कितनी होती है? soda machine Price in India ?

हमने विडियो में जो नया सोडा मशीन (new soda machine price) आपको दिखाया है. उसकी कीमत केवल 25 हजार रूपये है. जिसे आप भारत के किसी भी शहर या गाँव में आसानी से मंगा सकते है. यदि अभी आप मशीन को खरीदते है तो इसके साथ आपको बहुत सारी चीजे फ्री में दिया जायेगा. सोडा मशीन (न्यू सोडा मशीन) के साथ आपको 2 किलो की CO2 सिलेंडर और उसका रेगुलेटर फ्री में दिया जायेगा. साथ ही 1 हजार ग्लास फ्लेवर आपको फ्री में दिया जायेगा. अभी सोडा मशीन आपको GST फ्री में मिल जायेगा. तो दोस्तों देर किस बात की आज ही आप मशीन ख़रीदे और इस नए ज़माने के नए बिज़नस (soft Drink business Hindi) से अच्छी आमदनी लें.

मोबाइल से लोन कैसे लें?

Electricity cost for soda machine / सोडा मशीन में बिजली की खपत 

Electricity cost for soda machine In Hindi

हमने विडियो में जो नया सोडा मशीन (new soda machine price) आपको दिखाया है. यह मशीन सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी से चल जाती है. इन्हें 220 से 230 volt बिजली की जरुरत पढ़ती है. ये मशीने बहुत ही कम बिजली की खपत करती है यदि दिन में 8 घंटे चलाते है तो मुश्किल से 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत होती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है सोडा मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है. आप सोडा मशीन को घरेलु बिजली से आसानी से चला सकते है.

डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में

सोडा मशीन से कहाँ-कहाँ पर बिजनेस किया जा सकता है?

यदि आपका घर ऑन रोड है तो आप अपने घर से भी बिज़नस कर सकते है या आप किसी प्रकार का शॉप लगाते है तो वहां पर भी सोडा मशीन को रख सकते है. सोडा बिज़नस को किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर कर सकते है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, कॉलेज केंटिन, स्कूल, बाजार, सिटी मार्केट, चौराहा इत्यादि जगह पर शुरू कर सकते है.

कृषि सेवा केंद्र खोलकर कमाई करें

सोडा बिज़नस खोलने में कितना पैसा लगेगा?

जैसा कि हमने आपको पूर्व ही बताया सोडा मशीन की क़ीमत 25 हजार से शुरू है जो कि अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते है. सोडा बिज़नस में मशीन के अलावा फ्रिज, रॉ-मटेरियल और एक शॉप की भी जरुरत होगी. इस प्रकार सोडा बिज़नस में लागत मशीन की क़ीमत, रॉ-मटेरियल, फ्रिज की कीमत, शॉप का इंटीरियर और शॉप के किराया इत्यादि की कुल लागत पर डिपेंड करता है,

यदि आप 25 हजार की सोडा मशीन को खरीदते है तो 60 से 70 हजार में सोडा बिज़नस को छोटे लेबल पर शुरू कर सकते है.

हींग बनाने का बिजनेस

सोडा मशीन और बिजनेस की पूरी जानकरी कैसे ले?

सोडा बिज़नस की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखे. इस विडियो में हमने सोडा बिजनेस की पूरी जानकरी के साथ-साथ, मशीन का लाइव प्रोसेस, लाइव डेमो, लाइसेंस, वारेंटी, मेंटेनेंस, लागत, मुनाफा को विस्तार से बताया है.

अमेज़न इजी स्टोर [फ्रैंचाइज़ी]

सोडा बिज़नस में कितना मुनाफा है?

सोडा बिज़नस में मुनाफा ही मुनाफा है, सोडा बिज़नस को छोटे, मध्यम या बड़े लेबल पर शुरू करे आप हर बिज़नस में अच्छा मुनाफा ले सकते है. सोडा मशीन से जो भी प्रोडक्शन लेते है लागत से लगभग दुगनी क़ीमत में सेल हो जाता है. इसलिए आप जितनी ज्यादा कैपेसिटी की मशीन लेते है साथ ही प्रोडक्शन किये प्रोडक्ट को सेल कर लेते है तो आप उतना ही ज्यादा इनकम ले सकते है.

इस AI टूल से कमाएं लाखों रुपये

सोडा मशीन में कितनी वार्रेंटी होती है?

अलग-अलग कंपनी अपने अपने हिसाब से मशीन की वार्रेंटी एवं गारेंटी रखते है. हमने जो विडियो में सोडा मशीन दिखाया है उसकी कीमत वर्तमान में 25000/- रूपये है. इस मशीन में 1 साल की वार्रेंटी दिया जा रहा है. आप यदि मशीन को खरीदते है और  एक साल के अन्दर कुछ ख़राब हो जाता है तो इसे कंपनी रिपेयर या रिप्लेस फ्री में कर देती है.

घर बैठे क्रेच या बेबी सिटिंग का व्यापार खोलकर अच्छी कमाई करें या कैसे शुरू करें

सोडा मशीन कौन कौन से दुकान में लगाकर बिजनेस कर सकते है ?

सोडा मशीन को निम्न जगहों पर लगाकर बिज़नस कर सकते है-.

कोल्ड्रिंग शॉप, किराने का शॉप, कालेज कैंटीन, हॉस्पिटल की कैंटीन, ऑफिस, हॉस्पिटल के सामने, आइसक्रीम पार्लर या अन्य शॉप में इत्यादि.

सोडा मशीन को कैसे खरीद सकते है.

यदि आप हमारे द्वारा विडियो में दिखाए गए सोडा मशीन को खरीदना चाहते है. तो वर्तमान में पोस्ट के समय इसकी कीमत 15 हजार रूपये है. जो समय के साथ घट या बढ़ सकता है. समय-समय में मशीन का मॉडल चेंज होते रहता है.

सोडा बिज़नस से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सवाल

सोडा फैक्टी कैसे शुरू करें ?

सोडा फैक्ट्री के लिए 30 लाख से 1 करोड़ तक की लागत आती है. इन्वेस्टमेंट के अलावा फैक्ट्री लायसेंस की फार्मेल्टी भी पूरी करनी होगी साथ ही एक बेहतर लोकेशन पर शुरू करने के लिए बिज़नस प्लान तैयार करना होगा.

ऑनलाइन होर्डिंग बिज़नेस आईडिया

सोडा वाटर में क्या मिलाया जाता है ?

कार्बोनेट वाटर को ही सोडा वाटर कहते है, सोडा वाटर बनाने के लिए मिनरल वाटर में सोडियम बाई कार्बोनेट को मिलाया जाता है .

तो दोस्तों कैसा लगा आज का बिज़नस आईडिया How to start Soda Business in India. हमें कमेन्ट करके जरुर बताए. इसी प्रकार के नये-नये बिज़नस आईडिया के लिए हमारे वेबसाइट meetingjunction.net.in को अवश्य विजिट करिए.

ढाबा बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a Comment