कुत्ता पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? | Dog Breeding Business in Hindi

जब बात वफादारी की हो ,तो उनमे कुत्तों का नाम सबसे पहले आता है।

क्योंकि पूरी दुनिया मे कुत्ते ही एक ऐसे किस्म के प्राणी है , जो इंसानों से भी ज्यादा वफादार होते है। यानि कभी धोखा नहीं देते हैं।

Dog Breeding Business Kaise Suru Kare In Hindi

वैसे कुत्ता रखने का सबके अपने-अपने वजह होते हैं।

कोई कहता है कि मुझे बचपन से ही इनसे लगाव है इसलिए मैं Dog अपने साथ रखता हूँ ।

तो कोई कहता कि मै अपने घर में शौक के लिए कुत्ता रखता हूँ , तो कोई ये भी कहता है कि अगर Free मे घर की Security करवानी हो तो अपने यहाँ कुत्ता रख लीजिए।

लोग-बाग तो कुत्ता अपने यहाँ रखते ही हैं साथ में Police Force से लेकर आर्मी के नौजवान भी अपने-अपने काम के लिए कुत्ते रखते हैं।

खैर कुत्ते रखने का लोगो का जो भी वजह हो।

इससे आप एक बात समझ ही गए होंगे कि इतने Type से पालतू कुत्ते के Use को देखकर कहा जा सकता है कि India मे कुत्ता पालन ,एक बिजनेस के तौर पर उभरकर सामने आ रहा है।

और आपने भी अपने आस-पास के एरिया मे या Youtube ही पर ऐसे कई लोगो को देखा होगा जो पहले से हीं इस Business को करके अच्छी-ख़ासी कमाई कर रहे हैं?

तो फिर क्यों न आप भी इस Business को एक बार Try करके देखे?

लेकिन अब, अगर आप ये सोच रहे हैं कि कुत्ता पालन बिजनेस कैसे शुरू करे? के बारे मे मुझे कुछ पता ही नहीं है?

तो Don’t Worry आज के इस Post में आपको यही बताने वाले हैं कि How To Start Dog Breeding Business In Hindi यानि Dog Breeding बिजनेस कैसे शुरू करे?

चलिए शुरू करते है और Step by Step जान लेते हैं की

डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में

Dog Breeding बिजनेस कैसे शुरू करे? पूरी जानकारी

Dog Breeding Business Benefits In Hindi

1. डिसाइड कीजिए किस-किस किस्म के कुत्ते पालना चाहते हैं?

Market में आज अलग-अलग वैराइटी या किस्म के कुत्ते आते हैं। हर कोई अपने-अपने पसंद के हिसाब से कुत्ता लेता है। अगर आप लोगो के पसंद का ख्याल रखेगे तो कहीं-न-कहीं इससे आपके Business को बहुत फायदा मिलेगा।

मार्केट मे इन किस्म के कुत्ते की डिमांड रहा करती है :-

🔸लेब्राडोर (Labrador)

लेब्राडोर की खासियत

• हम Indian’s को इस किस्म के कुत्ते बहुत पसंद आते हैं।

• क्योकि इस किस्म के कुत्तों का स्वभाव दोस्ताना होता है। 

• इन्हे आसानी से Trained भी किया सकता है, क्योकि ये बहुत बुद्धिमान होते हैं।

• ये अपने आपको हर मौसम मे आसानी से ढाल लेते हैं। 

• इस किस्म के कुत्तों को पालने मे बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।

कृषि सेवा केंद्र खोलकर कमाई करें

🔸पग (Pug)

पग की खासियत

• ये आकार मे छोटे और मोटे होते हैं। 

• दिखने मे बहुत प्यारे लगते हैं। 

• अपार्टमेंट मे रहने वाले लोगो के लिए यह Best माना जाता है।  

• पहली बार कुत्ता पालना का बिजनेस शुरू करने वाले लोगो के यह ठीक रहता है।

हींग बनाने का बिजनेस

🔸जर्मन शेपर्ड (German Shepherd)

जर्मन शेफर्ड की खासियत

• India मे सबसे ज्यादा पाए जाने वाला कुत्तों का किस्म है। 

• ये कुत्ते हमेशा चौकन्ना रहते हैं।  

• ये बुद्धिमान तो होते ही हैं , इनमे चीजों को सूघने और • पहचाने काबिलियत भी ज्यादा होता है।

अमेज़न इजी स्टोर [फ्रैंचाइज़ी]

🔸परियाह (Pariah)

परियाह की खासियत

• ये कुत्ते आसानी से हर कहीं फ्री मे मिल जाते हैं। 

• ये कुत्ते भी दूसरे कुत्तों की तरह वफादार होते हैं। 

• इनमे सबसे अच्छी बात ये होती है कि खुद को किसी भी वातावरण मे आसानी से ढाल लेते हैं।

घर बैठे बेबी सिटिंग का व्यापार खोलकर अच्छी कमाई करें या कैसे शुरू करें

🔸इंडियन स्पीट्ज़ (Indian Spitz)

 इंडियन स्पीट्ज़ की खासियत

• इंडियन स्पीट्ज़ के कुत्तों की खासियत होती है कि ये कद में बड़े होते हैं।

• ज्यादा वजन वाले होते हैं।  

• छोटे फर वाले कुत्ते होते है।

ढाबा बिजनेस कैसे शुरू करें?

🔸दच्शुंद (Dachshund)

 दच्शुंद की खासियत

• इस किस्म के कुत्ते भी छोटे अपार्टमेंट मे रहने के लिए Use किए जाते हैं। 

• ये कुत्ते साहसी , स्वास्थ और भारतीय जलवायु के हिसाब से Best होते हैं।

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें

🔸डोबरमेन (Doberman) 

डोबरमेन की खासियत

• इस किस्म के कुत्तों को पुलिस और मिलिट्री मे Use किया जाता है। 

• इस किस्म के कुत्ते को पालतू कुत्तों के तौर पर भी खूब पसंद किया जाता है। 

• इस किस के कुत्तों की खासियत है कि ये बुद्धिमान, साहसी तो होते ही हैं। साथ ही इनमे छठी इंद्री भी Activate होती है यानि चीजों को भाप लेते हैं।

• इस किस्म के कुत्ते भी अलग-अलग वातावरण मे अपने आपको आसानी से ढाल लेते हैं।

घर से हवाई चप्पल बनाने का काम कैसे करें?

🔸डालमेटियन (Dalmatian)

डालमेटियन की खासियत

• ये एथलीट Type के कुत्ते होते है। 

• ये कुत्ते अपने मालिक से बहुत गहरा लगाव रखते हैं। 

• चौकीदारी का काम इन कुत्तों से लिया जा सकता है। 

• इस किस्म के कुत्ते सिर्फ गर्म वातावरण में ही रह सकते है, क्योकि ठंडी जलवायु इस किस्म के कुत्तों के स्वास्थ के लिए ठीक नहीं होता है।

जब आप तय कर ले कि आपको किन-किन breed से कुत्ते पालन का बिजनेस करना है? तो अब अगला Step है ख़रीदारी करने का।

गाँव में शुरू करें यह बिजनेस और रोज कमाएँ 3000 रुपए

2. Dog की खरीददारी कीजिए

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको एक बार Dog की ख़रीदारी करनी पड़ेगी। फिर जब ये Dog बड़े हो जाएगे तो खुद ही बच्चे देने लगेंगे।

Dog की खरीददारी करने के लिए आप अपने Area के किसी Dog पालन करने वाले व्यक्ति से Contact कर सकते हैं। वहाँ से आपको हर Size और किस्म के Dog मिल जाएगे।

लेकिन अगर आपको पता नहीं है कि आपके एरिया मे ऐसा कौन है जो कुत्ता पालन का बिजनेस करता है या फिर आपको अपना डॉग बेच सके तो इसके लिए Google मे सर्च कीजिए- Dog Breeding Business Near Me

आपके Location के आस-पास वो भी व्यक्ति यह बिजनेस कर रहा होगा उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें?

3. Dog Breeding Business License बनवाइए

किसी भी बिजनेस मे ज़्यादातर लोग यही पर गलती करते है कि बिजनेस तो शुरू कर लिया लेकिन License बनवाना भूल गए। और फिर जब व्यापार की तरक्की से जलने वाले लोग इसकी शिकायत कर देते हैं तो Government की नजर मे आने पर इसे अवैध घोषित कर दिया जाता है और उस Person को कारावास या जुर्माना भी भुगतना पड़ता है।

कहीं आप भी जाने-अंजाने मे License न बनवाने की गलती न कर बैठे। इसलिए आपको कुछ Important License के नाम बता रहे हैं। इन्हे जरूर बनवा लें।

• Shop Act License [गुमास्ता license]

• GST Number 

• Dog Breeding License 

• Local Authority से Permission

स्कूल कैसे खोलें?

4. Dog की Breeding कराइए 

Dog Breeding बिजनेस के लिए आपने जो Dog खरीदकर लाया है अगर उनकी उम्र 18 महीने से ज्यादा है तो आप किसी Veterinary Doctor यानि पशु चिकित्सक की Help से इनका Breeding करा सकते हैं या जांच करा सकते हैं कि ये Breeding के लिए तैयार हो चुके हैं या नहीं।

अगर आप 18 महीने Complete न होने से पहले Breeding कराते हैं तो इससे होने वाले नए Baby Dog के Health पर असर पड़ सकता है या कुपोषण का शिकार हो सकता है।

तो इससे आपके बिजनेस Direct नुकसान पहुंचेगा। 

Breeding कराने के लिए इन बातों का खास ध्यान रखिए :-

• किसी भी Female Dog को साल मे एक बार से ज्यादा प्रजनन न कराए।

• इसके साथ ही पूरे Life Time मे आप 5 बार से ज्यादा प्रजनन नहीं करा सकते हैं।

स्कूल कैसे खोलें?

5. अपने Dogs को बेचें

जब आपके Breeding किए हुए Bady Dog तैयार होकर इतने बड़े हो जाए कि अपने मम्मी के बिना भी रह सके तो आप इन्हे Sell कर सकते हैं।

Sell करने के आपको अपने Dogs को Market जाना होगा। क्योकि Market ही एक ऐसी जगह हैं जहां लोगो का भीड़ बना रहता है।

आप चाहे तो Market दिन अपने Dog को बेचने के लिए ले जा सकते हैं या फिर Market के आस-पास ही कोई अच्छी-सी जगह देखकर वहीं से अपना Dog Breeding Business Run कर सकते हैं।

सजावटी सामान बनाने का व्यवसाय

6. अपने बिजनेस की Marketing कीजिए

अगर आपका Dog Breeding Business अच्छे से चलने लगे तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपने जैसा सोचा था, वैसा Growth नहीं मिल रहा है।

तो अब आपको अपने Business की Marketing करनी पड़ेगी और आज के इस Digital युग मे Marketing करना काफी आसान हो गया। क्योकि Digital Marketing मे Facebook Marketing , Instagram Marketing , Youtube Marketing जैसे ढेर सारे Marketing Option है।

आप इनमे से किसी भी Marketing के तरीके को अपना कर घर बैठे-बिठाये अपने बिजनेस की Marketing कर सकते हैं।

फिर देखिए कैसे Grow नहीं करता है आपका Dog Breeding बिजनेस।

Naturals Ice Cream Franchise कैसे लें?

7. कुत्ता पालन बिजनेस में निवेश (Investment)

जब भी हम को बिजनेस करने की सोचते हैं तो हमारे मन ये सवाल ही जाता है कि भाई इसमे Investment कितना आएगा?

और आप भी कहीं न कहीं ये सोच रहे होगे कि Dog Breeding बिजनेस मे कितना Investment आ सकता है?

तो आपको बता दे कि ये एक Low Investment Business Idea है जिसे आप 30,000 रूपए से 50,000 रूपए के बहुत कम Investment मे शुरू करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको इन चीजों मे पैसे Invest करने होंगे।

• नए Dog की खरीदारी मे। 

• Time-Time पर Dogs के Health Check-Up मे। 

• Dog को अलग-अलग रोग से बचाने के लिए Vaccine लगवाने मे । 

• हर महीने इनके लिए दाना-पानी खरीदने मे।

जब इन सारे चीजों मे इतना Investmetn करना पड़ेगा तो लाज़मी है कि आप ये भी जानना चाहते होंगे कितना Profit मिलेगा Dog Breeding बिजनेस करने मे? तो आगे इसी के बारे मे बताने वाले हैं।

सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड के लिए ऐसे भरे फॉर्म सिर्फ 2 दिन में आएगा पैसा

8. Dog Breeding Business मे Profit 

तो बात ऐसी है कि हर Business की हर इस Business मे भी आपका Profit आपके Sell पर Depend करेगा। हालाकि नया बिजनेस होने के कारण शुरू-शुरू मे आपकी कमाई थोड़ी कम ही होगी।

लेकिन जब आप अपने Business की Marketing करेगे तो ज्यादा लोग आपके Dog Breeding Business के बारे मे जानने लगेगे तो आपका Sell बढ्ने लगेगा और फिर Profit तो बढ़ना ही हैं।

Example- अगर आपके एक Dog की कीमत 8,000-10,000 रूपए है और आप शुरू-शुरू मे दिन के 4 Dog भी Sell करते हैं तो इस Business से आपके रोजाना की कमाई 32,000 से 40,000 के बीच हो सकती है।

Dog Breeding Business से कमाई कितना होगा? का यह सिर्फ एक Example भर है। 

क्योकि अलग-अलग नस्ल के Dog की कीमत अलग होती है।

तो अगर आप सोच रहे हैं कि इस Business अगर मै रोजाना 32,000 से 40,000 रूपए कमाऊगा तो मेरा फायदा ही फायदा है।

तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि जहां कुछ भी फायदा होता है वहाँ उसका जानी दुश्मन नुकसान भी मौजूद होता है।

तो क्या कुछ नुकसान हो सकते हैं Dog Breeding शुरू करने के।

आगे इसी के बारे मे जानने वाले हैं आप।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Dog Breeding Business मे Risk या नुकसान

Risk 1. बीमार होने का डर

जी हाँ , कुत्तों के बीमार होने का डर बना रहता है। अगर ये बीमार हो गए तो इनके Health मे फालतू के पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

Risk 2. मुत्यु होने का डर

अगर ये बीमार हो गए और आप Time पर इनका इलाज नहीं करा पाए तो आप अपने Dog से हाथ धो बैठेगे। आपको कुछ भी Benefit नहीं मिलेगा।

Risk 3. संक्रामण का डर

अगर किसी Dog को रोग हो जाता है और आपको पता नहीं चलता तो बाकी कुत्तों को भी इसका संक्रमण हो सकता है। ऐसे मे आपको और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

Risk 4. पाँच बार के बाद Breeding नहीं कर सकते हैं

जी हाँ , अगर आपने किसी Dog को उनके Life Time मे 5 बार Breeding करा दिया है तो 6 वें बार Breeding नहीं करा सकते हैं।

यानि कि वह Dog अब कोई बच्चा नहीं पैदा कर सकती है तो उससे आपको अब कोई कमाई नहीं होगी। 

अब आपको उसे बाकी Dog के साथ Free मे पालना होगा।

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें?

निष्कर्ष [Conclusion]

तो दोस्त ये था Dog Breeding Business कैसे शुरू करे? Topic पर खास और Important जानकारी जो आपके पास जरूर होना चाहिए था।

मुझे उम्मीद है कि अब आपके दिमाग से यह Question Clear हो चुका है कि डॉग ब्रीडिंग बिजनेस कैसे शुरू करे?

लेकिन फिर भी कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो , तो आपके Comment का Welcome है।

वैसे अगर आपको यह जानकारी पसंद आया है, तो इसे अपने उन चाहने वालों के साथ Share कीजिए जो इस Business से अंजान है और उन्हे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन-सा बिजनेस करे?

धन्यवाद।

मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे?

Leave a Comment