Groww App से पैसे कैसे कमाए? (पैसे कमाने वाला ऐप 2023)

इस भाग दौड़ से भरी जिंदगी में लोग पैसे कमाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं, ऊपर से बेरोजगारी की समस्या है, जिससे लोग और भी ज्यादा परेशान हैं, इस वजह से ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं।

Groww App ke bare me puri jankari hindi me

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसा कमा सकते हैं, आगे हम आपको Groww App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले है।

क्या आपने कभी Groww App का नाम सुना है, नहीं सुना है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे कि Groww App एप क्या है? और Grow App से पैसा कैसे कमाए। वैसे हम आपको बता दे की आज के समय में ज्यादातर लोग शेयर मार्केट की ओर भाग रहे हैं।

लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, जिसके लिए सबसे बढ़िया उपाय शेयर मार्केट है। शेयर मार्केट ही एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी सहायता से लोग कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, पर इस शेयर मार्केट की सहायता से पैसे कमाने के लिए नॉलेज का होना बहुत ही जरूरी है।

शेयर मार्केट की सहायता से पैसा कमाने के लिए किस प्लेटफार्म की आवश्यकता पड़ती है इसकी सहायता से आप पैसे इन्वेस्ट कर सकें इसलिए हम आपको Grow App के बारे में बताने जा रहे हैं, आप इस grow ऐप की सहायता से शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और ग्रो ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

तो अब ज्यादा वक्त ना गवाते हुए, आइए जानते हैं कि ग्रो ऐप से पैसा कैसे कमाए (Groww Application Se Paise Kaise Kamaye), इससे पहले यह जान लेते हैं कि grow app kya है, इसके बाद Groww App से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे।

सजावटी सामान बनाने का व्यवसाय

Groww App क्या है? 2023 (Grow App Kya Hai in Hindi)

Groww App एक investing App है, जिसकी सहायता से आप share market में पैसे invest करके पैसा कमा सकते हैं और ना ही केवल share market में ही पैसे invest करेंगे, बल्कि Mutual Fund, Gold, IPO में भी पैसे invest करके पैसा कमा सकते हैं।

इस Paise Kamane Wala App को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का सहारा ले सकते हैं यह आपको काफी आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध हो जाएगा आज वर्तमान समय में इस groww App को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

groww App कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से अधिक का हो इस्तेमाल कर सकता है। यदि शेयर मार्केट में कभी पैसे Invest करने के बात की जाए, तो groww App को विशेष रूप से याद किया जाता है। इस ऐप में आप free demat account ओपन कर सकते हैं।

Naturals Ice Cream Franchise कैसे लें?

Groww App Full Details 

Application NameGroww stock & mutual fund
Size36 MB
Review4.4 Stars
Ratings3K
Download10 Million+
Released on12 September 2016
Offered by GrowwStock Trading, Demat Sip, Mutual Fund
Required OSAndroid 5.0 and up

सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड के लिए ऐसे भरे फॉर्म सिर्फ 2 दिन में आएगा पैसा 

Groww App Se Paise Kaise Kamaye (ग्रो एप से पैसे कैसे कमाए)

Groww App se earning kaise kare in hindi

Grow App से पैसे कमाने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, हम आपको ग्रो ऐप से पैसे कमाने के जो भी तरीके बताएंगे, उन सभी तरीकों के माध्यम से बिना किसी समस्या के आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

पर आपको ये विशेष बात पर ध्यान देना पड़ेगा कि Groww App से पैसे कमाने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए, यदि आप बिना किसी जानकारी के पैसे निवेश करेंगे, तो आपके सारे पैसे डूब सकते हैं।

जिससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ेगा, इसलिए जब भी आप Groww App से पैसा कमाने के विचार करें, तो अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद Groww App में पैसे निवेश करके Groww App से पैसा कमाए। (How To Earn Money From Groww App in Hindi)

1. Share market में पैसे invest करके groww app से पैसे कमाए

जब groww app से पैसे कमाने की बात की जाए, तो सबसे पहला तरीका investing का आता है। बहुत सारे लोग Share market में पैसे invest करके अच्छा पैसा कमाते हैं। ज्यादा लोग Share market के बारे में नहीं जानते हैं, पर वह बिना कुछ सोचे समझे पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल ना करें।

आप इस ऐप की सहायता से intraday investing कर सकते हैं या चाहे तो लंबे समय के लिए भी स्टॉक खरीद सकते हैं।

Share market में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको अच्छे ढंग से रिसर्च करना पड़ेगा, इससे अच्छी तरह से पैसे कमाए और आपके पैसे खोने के डर कम रहेगा। इस ऐप का निर्माण विशेष रूप से Long Term Investment के लिए किया जाता है।

2. Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

गोल्ड का भाव भी हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है, पर हमेशा गोल्ड के भाव में ग्रोथ ही होता है, तो ज्यादातर लोग Gold में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करना सही समझते हैं क्योंकि उसका भाव नीचे नहीं होता है। जैसे-जैसे महंगाई में बढ़ोतरी होती है वैसे वैसे गोल्ड के दाम भी बढ़ते हैं।

Groww App से पैसे कमाने के लिए गोल्ड में भी लोग इन्वेस्ट करते हैं यदि आप चाहें तो आप अपने पैसे गोल्ड में इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं लेकिन यह विशेष रुप से ध्यान देना पड़ेगा की अपने रिसर्च के अनुसार पैसे इन्वेस्ट करे।

3. SIP में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

यदि आप ग्रो ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं, तो SIP में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। यदि आप नहीं जानते कि SIP क्या है, तो हम आपको बता दें कि SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan हैं। इसमें आपको कुछ समय तक पैसे इन्वेस्ट करना रहता है और फिर आपको grow app के मदद से एक बड़ा अमाउंट कमाना रहेगा।

4. Mutual Funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

जिस तरह से आप SIP, Gold, Share market में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाएंगे, ठीक उसी प्रकार से Mutual Funds में आपको groww ऐप के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करना है और पैसा कमाना है। जब आपको म्यूच्यूअल फंड के बारे में अच्छी जानकारी होगी तभी जाकर आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करें।

5. Refer करके पैसे कमाए

यदि आपको मार्केट के बारे में अच्छा नॉलेज नहीं है, तो आप इस ऐप को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। Refer करके पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण होती है, कोई भी बिना किसी समस्या के grow ऐप रेफर करके पैसा कमा सकता है। Refer की प्रक्रिया में कुछ करना नहीं रहता है।

बस आपको अपना grow app को ओपन करना है और इसके बाद रेफर के ऑप्शन में जाकर अपने किसी दोस्त से मित्र को रेफर कर देना है जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के माध्यम से ग्रो ऐप में अकाउंट बनाता है, तो आपको और आपके दोस्तों को भी पैसे प्राप्त होते हैं।

वैसे इस ऐप को रेफर करने पर आपको ₹100 मिलेंगे, पर कभी-कभी इस ऐप में offer आते हैं, जिससे आपको रेफर करने का ₹300 से ₹500 के बीच में मिल सकता है।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

ग्रो एप डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप Groww app को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे बेस्ट ऑप्शन Google Play Store है। आप बिना किसी समस्या के Groww App को Google Play Store के माध्यम से download कर सकते हैं।

अब हम आपको ग्रो ऐप को डाउनलोड करने के लिए कुछ प्रोसेस बता रहे हैं आप उस प्रोसेस के माध्यम से Groww App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको अपना smartphone चालू करना है।

• फिर आप Google Play Store App को open करिए।

• Search bar में आपको ग्रो ऐप लिखकर search करना होगा।

• इतना करने पर आपको Groww App दिखाई देने लगेगा।

• इसके बाद बस आपको install के option पर click करना है।

• जब आप इतना कार्य कर लेंगे तो ग्रो एप डाउनलोड हो जाएगा।

ShareChat App क्या है और ShareChat App से पैसे कैसे कमाए

Groww app में अकाउंट कैसे बनाएं?

जब आप Groww app को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर लेंगे तब आपको इससे पैसे कमाने के लिए इस Groww app में आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। Groww app में account create करने के लिए हमारे बताए हुए step को follow कर सकते हैं।

How to Create Account in Groww Application

• सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Groww app को open करना है।

• Groww app को open करने पर Continue With Google का option दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।

• इसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दें और send OTP पर क्लिक करें।

• इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को वेरीफाई कर ले।

• इसके बाद आपको अपना PAN card number डालकर PAN card वेरीफाई कर लेना है।

• तब जाकर आपको अपना Aadhar card number वेरीफाई करना पड़ेगा।

• इसके बाद आपको अपना Signature Verify करना है।

• फिर आपको Digilocker Documents For KYC करना है, जिसके लिए आपको एक OTP भी प्राप्त होगा।

• इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछे जाएंगे जैसे नाम, Marital Status, income आदि, इसे भर दे।

• इसके बाद आपको अपना Bank account number और IFSC code डालकर Bank account वेरीफाई करना रहेगा।

• जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे तब आपका Groww app में account create हो जाएगा।

जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें?

Grow App से Share कैसे खरीदें?

ग्रो ऐप से शेयर खरीदने के लिए आपको बस 3 स्टेप फॉलो करना है, इसके बाद आपको पूरी तरह समझ में आ जाएगा, कि ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदें? और इसके बाद आप कभी भी आसानी से शेयर खरीद सकते हैं। (How To Buy Stocks in Groww App)

1. सबसे पहले आपको अपना Grow App account को open करना है।

2. इसके बाद आप उस स्टॉक को चुन लीजिए, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।

3. स्टॉक चुनने के बाद आपको उसमें buy का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट से पैसे पेमेंट कर देंना है।

जब आप यह बताए हुए 3 स्टेप फॉलो कर लेंगे तो आप आसानी से शेयर खरीद सकते हैं।

3. स्टॉक चुनने के बाद आपको उसमें buy का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट से पैसे पेमेंट कर देंना है।

जब आप यह बताए हुए 3 स्टेप फॉलो कर लेंगे तो आप आसानी से शेयर खरीद सकते हैं।

जब कभी हम पैसे से संबंधित कोई ऐप यूज करना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमारे मन में यह विचार आने लगते है और संदेह होने लगता है कि हमें इस ऐप को यूज करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा और भी बहुत प्रकार के संदेह हमारे मन में होते रहते हैं, इसलिए हम आपको Groww app से जुड़े कुछ सवालों का जवाब दे रहे हैं जिसकी सहायता से आपके Groww app से संबंधित संदेह दूर हो जाएंगे।

Q1. क्या Groww app सुरक्षित है?

Ans. जी हां Groww app पूरी तरह से safe है, आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि आपको इस Groww app के बारे में और सही तरीके से पता करना है तो आप Google Play Store पर जाकर review पढ़ सकते हैं।

Q2. Groww App का मालिक कौन है?

Ans. Groww ऐप के मालिक Lalit Keshre, Harsh Jain, Ishan Bansal और Neeraj Singh हैं।

Q3. क्या ग्रो एप से पैसे निकालने के लिए हमें कोई चार्ज देना पड़ता है?

Ans. Groww app से पैसे निकालने के लिए कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा बिना किसी चार्ज के आसानी से Groww app से पैसे निकाल सकते हैं।

Q4. Groww app से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. Groww app से पैसा कमाने के लिए कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं, पर इस ऐप की सहायता से पैसे कमाने के लिए बेहतर नॉलेज की आवश्यकता है तभी जाकर आप इस Groww app से पैसे कमा पाएंगे।

Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Groww App se paise Kaise Kamaye 2023 के बारे में जानकारी हासिल किया है। हमने आपको पूरी अच्छी तरह से Groww app से पैसे कमाने के बारे में समझाया है, और हमें पूरा उम्मीद है कि आपको इस जानकारी से बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

Groww app से पैसा कमाना कोई बड़ी समस्या नहीं है, बस आपको इस क्षेत्र में नॉलेज रखना पड़ेगा अर्थात आपको Share Market, IPO, Gold, SIP के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना पड़ेगा और इससे रिलेटेड न्यूज़, आर्टिकल हमेशा पढ़ते रहना पड़ेगा।

Groww app से पैसा कमाने के लिए आपका सबसे बड़ा हथियार “नॉलेज” होगा, क्योंकि इसमें सभी चीजें नॉलेज पर डिपेंड करती है। आप अपने दिमाग को जितनी अच्छी तरह से यूज कर सकते हैं, उतना ही अच्छा पैसा कमाने का चांस रहेगा, इसलिए Groww app की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने नॉलेज पर फोकस करें।

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें?

Leave a Comment