WhatsApp पर कैसे बनाएं Community, जानिए एक साथ 50 ग्रुप को ऐड करने का Step-by-Step प्रोसेस

WhatsApp Community Feature: अगर आप सोच रहे हैं कि ये Community Feature क्या है और कैसे करता है काम, तो बता दें ये मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए है.

WhatsApp Community Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. वहीं कुछ फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है. हाल ही मेटा ने अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए 3 नए फीचर्स को रोलआउट किया है. इनमें से एक है

online earning 2023
WhatsApp पर कैसे बनाएं Community

Community Feature. इसकी टेस्टिंग काफी समय से चल रही थी, जिसका यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने आखिरकार इसे रोलआउट कर ही दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिरकार ये Community Feature क्या है और कैसे करता है काम, तो बता दें ये मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए है. 

वॉट्सऐप का कम्यूनिटी फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल जैसे कई ऑप्शन को क्रिएट करने का मौका मिलेगा. ऐप पर एक कम्यूनिटी बनाकर आप एक तरह से ग्रुप्स जैसे की स्कूल या ऑफिस के एक से ज्यादा ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप वॉट्सऐप कम्यूनिटी पर एक साथ 50 ग्रुप को ऐड कैसे कर सकते हैं. 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

वॉट्सऐप कम्यूनिटी फीचर 

वॉट्सऐप पर कम्यूनिटी फीचर को फिलहाल कुछ ही देशों में रोल आउट किया गया है. इसी कारण हो सकता है कि आपके पास इस फीचर की सुविधा न हो. ऐप पर आप 50 ग्रुप्स के साथ कम्यूनिटी बना सकते हैं. इसके साथ ही आप अनाउंसमेंट ग्रुप में 5000 तक मेंबर्स जोड़ सकते हैं. 

कैसे क्रिएट करें वॉट्सऐप कम्यूनिटी (How to Create WhatsApp Community?)

  • इसके लिए आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iOS डिवाइस में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.
  • ऐप ओपन करने के बाद न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपके न्यू चैट, ग्रुप और न्यू कम्युनिटी का ऑप्शन मिलेगा.
  • आपको New Community पर क्लिक करना होगा. फिर Get Started पर क्लिक कर दें.
  • अब कम्युनिटी नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो लगाएं.
  • फिर Next पर क्लिक करें। यहां आप पहले से बने ग्रुप को भी कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं या नए ग्रुप भी बना सकते हैं.
  • नए ग्रुप बनाने के लिए Create New Group पर क्लिक करें. वहीं, पुराने ग्रुप को ऐड करने के लिए Add Existing Group पर क्लिक कर दें.
  • ध्यान रखें आप वही ग्रुप ऐड कर पाएंगे, जिसके एडमिन हैं. ग्रुप सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • फिर क्रिएट पर क्लिक करके कम्युनिटी बना लें.
  • इन बातों का रखें खास ध्यान
  • आप WhatsApp Community में 50 ग्रुप तक जोड़ सकते हैं.
  • आप Announcement Community में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं.
  • कम्युनिटी का नाम 24 कैरेक्टर लिख सकते हैं.
  • आप कैमरा आइकन पर टैप करके कम्युनिटी आइकन जोड़ सकते हैं. प्रोफाइल फोटो के लिए आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं. या फिर फाइल में से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं.

Leave a Comment