IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 (Monopoly Share)

According to Long term forecast, IEX Share Price Target 2023 will be minimum 170 Rs and maximum 180 Rs, 2025 target will be lower 280 Rs and upper 300 Rs and 2030 Price target will be approx 1000 Rs.

informational
IEX Share Price Target

आज हम बात करेंगे Indian Energy Exchange Ltd. यानी IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025 और 2030 के बारे में।

  • क्या IEX भविष्य में मल्टीबैगर शेयर बन सकता है?
  • क्या IEX शेयर के निवेशकों को Future में शानदार रिटर्न मिल सकते हैं?
  • क्या अभी IEX के Stock में पैसा निवेश करना सही होगा?

और IEX Share price भविष्य में (2023, 2025 या 2030 तक) कितना बढ़ सकता है? अतः IEX के Future Share Price Target कितने हो सकते हैं?

इस लेख (IEX share price target 2023) में आप 2025 से लेकर 2030 तक Iex price target की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे। यह लेख आपको आईईएक्स शेयर में निवेश करने में बहुत मदद करेगा।

IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi

IEX Share PriceTarget 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi
IEX share price target 20232023 के अंत तक शेयर प्राइस 180 रुपये तक जाएगा।
IEX share price target 20242024 में अधिकतम टारगेट 250 रुपये तक जाने का है।
IEX share price target 20252025 में IEX शेयर का प्राइस 300 रुपये टारगेट तक जा सकता है।
IEX share price target 20302030 में IEX share की कीमत 1000 रुपये तक पहुंच जाएगी।

IEX share price target in hindi: यह सभी टारगेट शार्ट में बताए गए हैं, ज्यादा प्रॉफिट के लिए पूरी जानकारी नीचेे पढ़ें।

IEX शेयर के बारे में (IEX share details in hindi)

IEX यानी Indian Energy Exchange इंडिया का First Digital Trading Platform है जोकि Highly profitable Monopoly Business है। इसे 2008 में स्थापित किया गया था।

  • मोनोपोली (Monopoly) का मतलब है कि इस सेक्टर में इनके टक्कर में कोई और कंपनी नहीं है पूरा IEX का ही कब्जा है।

IEX के OPM यानी Operating Profit Margin की बात करें तो 80% से ज्यादा इनके Operating Profit Margin हैं और इन्हें CERC के द्वारा लाइसेंस भी दिया गया है।

IEX के Business Model की बात करें तो यह कम्पनी NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) की तरह एक डिजिटल Exchange है जोकि buyers और sellers दोनों के बीच एक Trading platform प्रदान करती है

और इस प्लेटफार्म पर हम पावर और इलेक्ट्रिसिटी को ट्रेड कर सकते हैं मतलब खरीद और बेच सकते हैं।

जिस तरह MCX यानी Multi Commodity Exchange, Buyer और Seller के बीच एक प्लेटफार्म प्रदान करती है जहां पर Commodities की ट्रेडिंग होती है।

वैसे ही IEX यानी Indian Energy Exchange भी buyer और seller के बीच Power या Electricity की ट्रेडिंग करने के लिए ये अपने Exchange पर ही एक प्लेटफार्म प्रदान करती है जिसे Digital platform बोला जाता है।

लेकिन इससे पहले यह डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं हुआ करता था क्योंकि पहले physically काम होता था।

फिर 2008 में ही IEX को Approval मिला और उसके बाद से IEX का सारा काम डिजिटल होने लग गया। चूंकि ये पहला डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है इसीलिए इसे मोनोपोली कंपनी बोला जाता है।

शेयर का नामIEX (इंडियन एनर्जी एक्सचेंज)
शेयर प्राइस148 रुपये के आसपास
इंडस्ट्रीपावर एक्सचेंज
मार्केट कैप13000 करोड़ से ज्यादा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.iexindia.com/

IEX Share Price Target 2023

अगर आप IEX यानी Indian Energy Exchange का 6 Month का share price chart देखें

तो आप देख पाएंगे कि पिछले 6 महीनों में Momentum इतना कुछ खास देखने को नहीं मिला जिसका कारण है मार्केट में HPX जैसे नए कंपीटीटर्स का आना,

और इसी के चलते IEX Share के इन्वेस्टर्स के बीच डर का माहौल बना हुआ है कि कहीं नए कंपीटीटर्स के आने से आइईएक्स की मोनोपली खत्म ना हो जाए।

साथ ही इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के तिमाही नतीजे भी उतने खास नहीं आए हैं जितना कि शेयरहोल्डर्स को उम्मीद थी जिसके चलते शेयर में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

लेकिन बहुत सारी बड़े इन्वेस्टर मानते हैं कि IEX में हुई यह गिरावट खरीदने का एक अच्छा मौका है क्योंकि IEX एक हाई प्रॉफिट मार्जिन वाला मोनोपोली बिजनेस है जिसे पावर एक्सचेंज मार्केट में बाकी कंपीटीटर्स के मुकाबले सबसे ज्यादा अनुभव है।

हालांकि PXIL इतने सालों से मार्केट में इसी इंडस्ट्री में काम कर रहा है लेकिन फिर भी IEX 2008 से लगातार यह अपनी 95% मोनोपोली बरकरार रखे हुए हैं इसका मतलब है कि आगे भी IEX प्लेटफार्म की डिमांड बनी रहेगी क्योंकि इनके कस्टमर्स अन्य पावर एक्सचेंज से कई गुना ज्यादा है।

इसीलिए अब IEX शेयर के निवेशक इसके फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट जाना चाहते हैं ताकि इन्वेस्टर्स को इस शेयर को buy, sell या hold करने के लिए clear perspective मिल सके।

तो अब अगर हम IEX Share Price Target 2023 की बात करें तो पहला Share Price Target Rs. 170 और दूसरा Price Target of IEX Rs. 180 देखने को मिल सकता है तब तक आप इसे Hold कर सकते हैं।

Also Read– भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

IEX Share Price Target 2024

बहुत से लोगों का अनुमान है कि 2024 में IEX Share Price काफी High Target को छू सकता है।

क्योंकि पावर एक्सचेंज मार्केट में नए कंपटीशन के आने से इस मार्केट का साइज बढ़ेगा जिसका सबसे ज्यादा फायदा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी IEX को ही पहुंचेगा क्योंकि इनका मार्केट शेयर इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ा है। और इसी वजह से लोग अभी भी IEX के Stock को लेकर bullish हैं।

तो आपको क्या लगता है कि 2025 से 2030 तक IEX का Share price किस Target पर पहुंच सकता है?

अगर हम IEX Share price target 2024 का Prediction करें तो पहला Price Target Rs 230 देखने को मिलेगा और दूसरा Target Price Rs 250 तक जाने का अनुमान (Forecast) है।

IEX Share price target 2025

सबसे ज्यादा लोगों का सवाल यही है कि IEX share Price Target Long Term में यानी कि 2025 या 2030 तक कितना होने वाला है?

क्या साल 2023 में IEX यानी Indian Energy Exchange के shares को खरीदना सही रहेगा या नहीं?

तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप Long Term निवेशक है तो आप कम quantity में IEX कम्पनी के stocks को buy कर सकते हैं।

Low quantity में खरीदने का मतलब यह है कि आप अपनी capital में से लगभग 10% तक IEX shares buy कर सकते हैं क्योंकि Long term में almost सभी मोनोपोली stocks में performance बेहतर ही देखने को मिलता है।

लेकिन अगर आप एक short term trader हैं या swing trading करते हैं मतलब शेयर्स को कुछ दिनों के लिए ट्रेड (खरीदते और बेचते) करते हैं तो IEX Stocks को अभी buy करना आपके लिए risky हो सकता है।

आपको IEX stocks को खरीदने के बाद Alert रहना होगा क्योंकि इसमें Down Momentum किसी भी trend में, किसी भी लेवल पर शुरू हो सकता है तो उस समय आप इसे बेचकर exit कर लीजिये।

मतलब किसी भी जगह अगर आपको Negative trend दिखे तो आप इस stock से profit booking करके exit कर लीजिये।

अब अगर हम IEX Share price target 2025 की बात करें तो पहला share price target IEX कंपनी के लिए Rs 280 नजर आ सकता है और दूसरा Price target Rs. 300 के आसपास देखने को मिलेगा।

Also Read: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025

IEX Share price target 2030

अगर हम 2030 तक की बात करें तो जो Long Term investors हैं जिन्होंने IEX stock को buy और hold किया हुआ है तो वो लोग IEX Price chart के trend के नीचे आने के बाद averaging कर सकते हैं

लेकिन short term निवेशक यानी swing trader को Loss ही book करना पड़ेगा।

इसीलिए अभी जिन लोगों ने IEX के shares को खरीद रखा है वो फिलहाल Long term (2025 या 2030) तक Hold कीजिये तो अच्छा है।

लेकिन इसमें अगर आपको Down momentum दिखता है या फिर वो लोग जिन्हें प्रॉफिट हो चुका है और वह बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते मतलब जरा सा भी Loss नहीं देखना चाहते तो आप IEX के shares को sell कर सकते हैं और अपना Profit book कर सकते हैं।

ये दोनों चीजें उन लोगों के लिए हैं जो पहले से Indian Energy Exchange यानी IEX के शेयर्स खरीद कर बैठे हैं।

अब अगर हम IEX Share price target 2030 की बात करें तो आपको इसका शेयर प्राइस 2030 में 1000 रुपये के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आएगा।

Also Read: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

IEX Share Price Target Long Term

IEX Share Future Price Target Prediction: अगर हम भविष्य के नजरिए से आईईएक्स का शेयर देखते हैं तो इसमें ग्रोथ के चांसेस बहुत ज्यादा है क्योंकि अभी पावर एक्सचेंज मार्केट का साइज इंडिया में बहुत छोटा है जो की करीब 6% के आसपास है जबकि अन्य देशों में पावर एक्सचेंज मार्केट का साइज 30% के आसपास है।

इसका मतलब है कि future में इंडिया में भी पावर एक्सचेंज मार्केट का साइज बढ़ने की काफी उम्मीद है और ऐसा होने से सबसे ज्यादा फायदा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को ही मिलेगा क्योंकि इस सेक्टर में IEX का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है।

और रही बात कंपीटीटर्स के आने की तो यह IEX के लिए बुरे की जगह अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि भले ही कंपीटीटर्स IEX का कुछ मार्केट शेयर कम कर दें लेकिन विरोधी कंपनियों के आने से इस बाजार का विस्तार होगा जिससे IEX कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स ग्रोथ बहुत तेजी से मल्टीप्लाई होंगे और इसका सीधा फायदा Iex share के निवेशकों को मिलेगा।

पावर एक्सचेंज मार्केट में HPX यानी हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज के आने के बाद भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज एक डुओपोली की तरह बिजनेस कर सकता है जैसे; स्टॉक एक्सचेंज बाजार में एनएसई और बीएसई करते हैं और इन्हीं दोनों कंपनियों का पूरे स्टॉक एक्सचेंज में डूओपॉली (Duopoly) है।

IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

IEX Share Price TargetIEX Share Price
First Target 2023Rs 170
Second Target 2023Rs 180
First Target 2024Rs 230
Second Target 2024Rs 250
First Target 2025Rs 280
Second Target 2025Rs 300
First Target 2026Rs 380
Second Target 2026Rs 400
IEX Price Target 2030Rs 1000

Indian Energy Exchange (IEX) Financials Results

अब आइये IEX कंपनी के फाइनेंशियल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

IEX Share Price Fundamental Analysis in Hindi

  • ROCE यानी Return On Capital Employee की अगर बात की जाए तो 63.3% है।
  • ROE यानी Return On Equity 48.6% है जोकि Benchmark 12% से काफी ऊपर है मतलब इसे काफी पॉजिटिव माना जाएगा।
  • Debt to Equity Ratio 0.02 है यानी कि IEX एक Debt free कंपनी है।
  • Sales growth की अगर बात करें तो 10 साल में 22%, 5 साल में 16%, 3 साल में 19% है।
  • Profit growth देखें तो 10 साल में 27%, 5 साल में 21%, 3 साल में 22% से भी ज्यादा है।

तो अगर Long term नजरिए से देखा जाए तो Sales growth और Profit growth दोनों ही बहुत बढ़िया मानी जाएगी।

  • EPS growth की अगर बात करें तो 5 साल में 15.5% जबकि 3 साल की EPS growth 18% हुई है मतलब बढ़ चुकी है।

इसका कारण है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी OPM पहले IEX कंपनी के OPM 72% चलते थे और अब 82% हो चुके हैं और इसी वजह से EPS growth में आपको सुधार देखने को मिला है।

  • Current EPS 5.61% है और Current पीई रेश्यो 44% के आसपास है जबकि IEX का Low P/E की अगर बात करें तो ये 23 पर ट्रेड किया है High P/E 60 पर और Medium P/E 32.6 पर ट्रेड किया है।

वैसे Fair P/E को 20 बोला जाता है इसीलिए IEX का 44% P/E थोड़ा ज्यादा है मतलब इस P/E पर IEX Share को overvalue माना जा सकता है।

Shareholding Pattern of IEX Share–

अब अगर IEX में Shareholder पैटर्न के बारे में बात करें तो Promoters holding इसमे zero है, Mutual Funds 15% से ज्यादा, FII लगभग 36% और DII 27.91% है इसके अलावा Retail और अन्य investors 40% से ज्यादा हैं।

इसमें Promoters holding जीरो है तो कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि ऐसी कंपनीज प्रोफेशनली मैनेज होती हैं।

उस कंपनी में आपको घबराने की जरूरत पड़ती है जहां Promoters holding भी जीरो हो और FII और DII’s ने भी उसमें निवेश नहीं किया हो। IEX में FII और DII’s का अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट है।

बहुत सारे Mutual Fund IEX कंपनी को मैनेज कर रहे हैं जिनकी लिस्ट नीचे है-

  • अगर EPS Projection Growth की बात करें तो यह आने वाले 5 या 10 सालों तक 18 से 20% बनी रह सकती है।

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो IEX कंपनी के “Financials” बहुत ही अच्छे हैं और यही एक मोनोपोली कंपनी का फायदा होता है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के बिजनेस और फाइनेंशियल्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप नीचे दी गई IEX की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ सकते हैं–

Read IEX Share Latest Annual Report

IEX शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025 और 2030

ऊपर वीडियो में बताया है कि IEX शेयर प्राइस भविष्य में कितने टारगेट तक पहुंचेगा? 2025 और 2030 में IEX शेयर की कीमत कितनी होगी। इसके अलावा आपको 2023 में आईईएक्स शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं और Future में IEX कंपनी का बिजनेस कितना बढ़ने वाला है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है।

क्या अभी आईईएक्स शेयर खरीदना चाहिए?

एक मोनोपोली कंपनी के रूप में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का बिजनेस काफी मजबूत है इसीलिए अगर IEX शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट होती है तो आपको नीचे लेवल्स पर आईईएक्स शेयर में खरीदारी करनी चाहिए. इसका फायदा आपको long-term में मिलेगा।

भविष्य में आईईएक्स शेयर प्राइस कितना बढ़ सकता है?

अगर पावर एक्सचेंज मार्केट का साइज बढ़ता है तो फ्यूचर में आईईएक्स शेयर में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है। इस इंडस्ट्री का आकार बढ़ने से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के रिवेन्यू और मुनाफे में कई गुना की बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा फायदा IEX के निवेशकों को मिलेगा।

2030 तक आईईएक्स शेयर कितने रिटर्न दे सकता है?

साल 2025 या 2030 तक IEX एक मल्टीबैगर शेयर बनकर बन सकता है जो कि निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर मालामाल बना सकता है। इसीलिए आपको इस शेयर में गिरावट होने पर थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी करते रहना चाहिए।

क्या लंबे समय के लिए Iex स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

जी हां, अगर आप यह लोंग टर्म निवेशक हैं तो अगले कुछ सालों में आईईएक्स आपके लिए एक बेहतर स्टॉक साबित हो सकता है। अगर भविष्य में यह कंपनी अच्छे तिमाही नतीजे पेश करती है तो निवेशकों को शेयर प्राइस ग्रोथ के जरिए बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्मीद है इसीलिए आपको नीचे लेबल्स पर इस शेयर में कम quantity में निवेश करते रहना चाहिए।

IEX शेयर प्राइस 2025 में क्या होगा?

भविष्य में साल 2025 के अंत तक इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी IEX शेयर की कीमत 280 रुपये के प्राइस टारगेट तक पहुंच सकती है। अतः लंबे समय के लिए आईईएक्स शेयर में निवेश करने से अच्छा रिटर्न और प्रॉफिट होगा।

IEX share price target Forecast 2023 to 2025 in hindi

इसमें कोई डाउट नहीं है कि Long term में यानी 2025, 2030 तक IEX कंपनी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती है क्योंकि पावर एक्सचेंज मार्केट में IEX Share में future में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।

मैं आशा करता हूं कि आपको “IEX share price target 2023, 2024, 2025 और 2030” पोस्ट को पढ़ने के बाद IEX आने वाले सालों में कैसा perform करने वाला है इसका अनुमान लग गया होगा।

आशा करता हूं आपको जानकारी यूज़फुल लगी होगी।

ये भी पढ़िए,

  • Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
  • IEX Share News in Hindi
  • आईईएक्स शेयर का 2023 से 2030 तक भविष्य क्या होगा?

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और शेयर मार्केट के बारे में सीखते रहने के लिए हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment