महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम (₹30,000 तक हर महीने कमाएं)

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी का आर्थिक तौर पर मजबूत होना बहुत ज्यादा जरुरी है, खास कर के घरेलू महिलाओं के लिए। इसी के चलते महिलाएं अक्सर इंटरनेट पर ऐसे काम की तलाश में रहती हैं, जिससे वे अपने परिवार का ध्यान रखते हुए आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें। पैकिंग का काम महिलाओं के लिए ऐसा ही एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि ये आसान, लचीला और घर से ही किया जा सकता है।

packing work
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम

अगर आप भी एक महिला हैं, और घर बैठे पैकिंग का काम तलाश रही हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं के लिए Ghar Baithe Packing Ka Kam कैसे किया जाता हैं, और पैकिंग का काम करने के लिए आप किससे संपर्क कर सकते हैं, सभी बातों की जानकारी देंगे। घर बैठे पैसे कमाने हैं, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें – 

Contents

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें?

घर बैठे पैकिंग का काम करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी खास स्किल या पढ़ाई की जरुरत नहीं है। आपको बस सामान अच्छे से पैक करना हैं। इस काम की सबसे अच्छी खासियत ये है कि आपको पैकिंग का सामान लाने की भी जरुरत नहीं है। पैकिंग के लिए कंपनी खुद ही सारे सामान उपलब्ध करवा देती है। आपको बस प्रोडक्ट पैक कर के निर्धारित समय पर कंपनी को वापस करना होता है। 

ऐसे में अगर आप घर से चलने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आप पैकिंग का काम शुरु कर सकते हैं। इस काम में आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है।

घर बैठे पैकिंग का काम कहां मिलेगा?

घर बैठे पैकिंग का काम तो आप कर लेंगे, लेकिन अब आपके मन में जरुर ये सवाल आ रहा होगा, कि आखिर आपको पैकिंग का काम मिलेगा कहां?  तो आपको बता दें कि आप 3 तरीकों से पैकिंग का काम पा सकती हैं – 

1. कंपनियों से ले पैकिंग का काम

पहला तरीका हैं, कंपनियों से संपर्क करके। जी हां, भले ही आप गांव में रहते हों, या फिर शहर में, पैकिंग का काम करने के लिए आपको कंपनियों से संपर्क करना ही होगा। आप अपने एरिया की आस-पास की कंपनियों में जाकर कंपनी को मालिक या फिर मैनेजर से प्रोडक्ट पैकिंग की बात कर सकते हैं। 

अगर आपके आस-पास कोई बड़ी कंपनी नहीं है, तो आप इंटरनेट पर भी कंपनियों की तलाश कर सकते हैं। आजकल बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन भी घर बैठे पैकिंग का काम देती हैं। मार्केट में careerjet, indiamart, naukri.com, indeed, jobs.com, flipkart, amazon, olx,  जैसी बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जहां आपको पैकिंग का काम मिल सकता है। घर बैठे काम देने वाली कंपनी में पैकिंग के काम के लिए अप्लाई करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: City में पैसे कमाने के तरीके

2. होलसेल शॉप या रिटेलर शॉप से ले पैकिंग का काम

अपने आस-पास की होलसेल या फिर रिटेलर शॉप से भी आप पैकिंग का काम ले सकते हैं। इसके लिए आपको उन दुकानों पर जाकर बात करना होगा। आपको बता दें कि बहुत सारे होलसेलर और रिटेलर होते हैं, जो कंपनी या फिर अपने से बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल सस्ते दामों में खरीदते हैं औ फिर उसे अच्छे से पैक करके अपनी दुकानों में बैचते हैं। ऐसी कंपनियों से आप मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि को पैक करने का काम आसानी से ले सकते हैं। 

3. खुद के प्रोडक्ट की पैकिंग का बिजनेस शुरु करें

आप कम बजट में खुद के बनाए हुए प्रोडक्ट की पैकिंग का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैकिंग मशीन और कुछ उपकरणों की जरुरत होगी। शुरु-शुरु में आप हाथ से भी पैकिंग का काम कर सकते हैं। अगर आप फैंसी पैकिंग करती हैं, तो आपको इसके बदले में अच्छा दाम भी मिल सकता हैं। 

यह भी पढ़े: Business Tips In Hindi

4. गिफ्ट या आर्ट एंड क्राफ्ट वाली कंपनियों के लिए करें पैकिंग का काम

आप किसी गिफ्ट कॉर्नर या फिर आर्ट एंड क्राफ्ट कंपनी के लिए सामान पैक करने का काम कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने लोकल मार्केट की गिफ्ट कॉर्नर दुकानों से संपर्क कर सकते हैं, या फिर आप आर्ट एंड क्राफ्ट से प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। पैकिंग का काम करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। 

महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम: पैकिंग के कौन-कौन से काम कर सकते हैं? 

work from home job
पैकिंग का काम

घर बैठे अलग-अलग प्रकार की पैकिंग के काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्टिकल में आगे चलिए जानते हैं, आप किस-किस प्रकार के सामान की पैकिंग कर सकते हैं । 

1. पेंसिल पैकिंग का काम

मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं, जो पेंसिल बनाती है तो ऐसी कंपनियों से संपर्क करके आप पेंसिल पैकिंग का काम ले सकते हैं। ध्यान रहे पेंसिल पैकिंग का काम पाने के लिए आपको कंपनी के मैनेजर या फिर मालिक से खुद जाकर बात करनी होगी। 

आजकल पेन और पेंसिल के पैकिंग के काम को लेकर मार्केट में बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं, तो इस फ्रॉड से बचने के लिए आप कंपनी में खुद जाकर बात करें। 

यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi

2. पेन पैकिंग का काम

पैंसिल की तरह ही आपको पेन पैकिंग का काम भी मिल सकता है। आप अपने आस-पास कोई भी पैन बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। आप चाहें तो इंटरनेट पर भी पैन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके पैकिंग का काम ले सकते हैं। 

3. बिंदी पैकिंग का काम

अपने आप-पास बिंदी का बिजनेस करने वाले लोगों से संपर्क करके आप बिंदी पैकिंग काम प्राप्त कर सकते हैं। लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की तलाश करने वाली महिलाओं के लिए भी यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। आपको बस सावधानी पूर्वक बिंदी बनाने वाली कंपनियों से उनके प्रोडक्ट की पैकिंग करने की बात करनी है। 

यह भी पढ़े: ढाबा बिजनेस कैसे शुरू करें

4. अगरबत्ती पैकिंग का काम

घर बैठे पैसे कमाने हैं तो आप अगरबत्ती पैकिंग का काम कर सकते हैं। इस काम में आपको बस बनी बनाई अगरबत्तियों को अच्छे से पैक करना होता है। यह काम पाने के लिए आप अगरबत्ति बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करें, और उनसे काम मांगे।

यह भी पढ़े: घर बैठे सिलाई का काम चाहिए

5. मोमबत्ती पैकिंग का काम

वर्तमान समय में मोमबत्ती का बिजनेस भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। मोमबत्ती का बिजनेस 10,000 रुपये में शुरु होने वाला बिजनेस है। तो अगर आप मोमबत्ती पैकिंग का काम करते हैं, तो आप महीने के 8,000 – 10,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस

6. साबुन पैकिंग का काम

साबुन पैकिंग का काम करके आप रोज 500 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, मार्केट में बहुत सारे छोटे-छोटे बिजनेसमेन या बिजनेसवुमेन हैं, जो घर से कस्टमाइज साबुन बनाने का बिजनेस कर रही हैं। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानती हैं, तो आप उनके लिए साबुन पैकिंग का काम कर सकती हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट पर भी साबुन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके पैकिंग का काम प्राप्त कर सकती हैं।

यह भी पढ़े: नमकीन बनाने का बिज़नेस कैसे करे

7. गिफ्ट पैकिंग का काम

अपने आस-पास की गिफ्ट शॉप्स के लिए गिफ्ट पैकिंग का काम करने भी आप पैसे कमा सकती हैं। जी हां, इसके लिए आपको बस गिफ्ट कॉर्नर्स पर जाकर पैकिंग का काम करने की बात करना है। आप जितने अलग तरीकें से गिफ्ट की पैकिंग करेंगी, आपको उतने ही ज्यादा पैकिंग के ऑर्डर भी मिलेंगे।

शादी-समारोह में अतरंगी गिफ्ट पैकिंग करने वालें लोगों की डिमांड काफी ज्यादा रहती हैं, तो अगर आप अच्छी और यूनिक पैकिंग करती हैं, तो आप गिफ्ट पैकिंग का काम कर सकते हैं। गिफ्ट पैकिंग का बिजेनस करके आप रोज 1000 रुपये कमा सकती हैं। 

यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number

घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए? कांटेक्ट नंबर की तलाश में हो? तो चिंता मत कीजिए। आप घर बैठे काम देने वाली कंपनी के नंबर गूगल पर सर्च कर सकते हैं। आपको बस गूगल पर सर्च करना है – घर बैठे पैकिंग का काम या फिर Packing Jobs Work From Home लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने आपके लोकर एरिया की बहुत सारी कंपनियों के नाम और कॉन्टेक्ट डिटेल्स ओपन हो जाएंगी, जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम दे सकती हैं। 

चलिए अब हम आपको कुछ नंबर देते हैं, जहां बात करके आप घर बैठे पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं – 

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी कॉन्टेक्ट नंबर 
Packers And Movers In Jaipur092563 51102 
Red Fort Packers and Movers099297 35669
Modern Packager, Chandigarh097798 83919
Care India Packer & Mover063764 43634

ध्यान रहे किसी भी कंपनी से काम लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें, और अगर आपको सबकुछ सही लगता हैं, तो उनके लिए काम करना शुरु कर दें। इसके अलावा आप न्यूजपेपर में भी पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के नंबर तलाश सकती हैं। आप चाहें तो helpersnearme.com पर जाकर भी पार्ट टाइम जॉब्स की तलाश कर सकती हैं। 

घर बैठे पैकिंग का काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं? 

घर बैठे पैकिंग का काम करके आप दिन के 300-500 रुपये और महीने के 9,000 – 15,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप अलग-अलग कंपनियों से पैकिंग का काम लेते हैं, तो आप महीने के 15,000 – 30,000 रुपये भी पैसे कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस

पैकिंग के काम में होने वाले फ्रॉड (धोखाधड़ी) से खुद को बचाएं:

इंटरनेट और यूट्यूब पर आपने बहुत से Case देखें होंगे, जहां घर बैठे पैकिंग का काम देने के बदले महिलाओं और पुरुषों से ठगी हुई हैं। ऐसा आपके साथ ना हो, इसके लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं – 

  • पैकिंग का काम लेने के लिए आस-पास की कंपनी के मैनेजर और मालिक से संपर्क करें। 
  • अगर ऑनलाइन कोई व्यक्ति आपसे पैकिंग का काम करने के लिए कहता हैं, और कुछ पैसों की डिमांड करता है, तो उसे कोई भी पैसा ना दें। ये व्यक्ति फ्रॉड हो सकता हैं। 
  • पैकिंग करने वाली कंपनियां पहले से कोई भी पैसे की डिमांड नहीं करती हैं। 
  • जब तक पैकिंग का सारा सामान आपके घर नहीं आ जाएं, तब तक कंपनी को अपनी बैंक डिटेल्स या किसी भी प्रकार का कोई डॉक्यूमेंट ना दें। 
  • विश्वसनीय वेबसाइट्स पर ही ऑनलाइन पैकिंग के काम की तलाश करें। 
  • पैकिंग करते समय प्रोडक्ट की Quality & Quantity में कोई भी कमी ना करें। 
  • अपना काम पूरा करके समय पर डिलीवरी करें। 

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Jobs

मुझे घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए? 

घर बैठे पैकिंग का काम करना है, तो आप careerjet, naukri.com, indiamart, indeed, jobs.com, flipkart, amazon, olx, जैसी कंपनी में काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। या फिर आप अपने Local Area की पैकिंग कंपनियों से संपर्क करके घर बैठे पैकिंग का काम मांग सकते हैं। इसके साथ आप एफिलिएट प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते है

निष्कर्ष

घर बैठे पैकिंग का काम उन महिलाओं के लिए एक शानदार विकल्प है, जो परिवार का ध्यान रखते हुए अपने आप को आर्थिक रुप से सक्षम बनाना चाहती हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम करने के बारे में डिटेल में जानकारी दी। 

उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, तो आप भी घर बैठे पैकिंग का काम कर सकती हैं। 

यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें

FAQs: घर बैठे पैकिंग के काम को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 Q.1 – ऐसी कौन सी कंपनी है जो घर बैठे काम देती है?

Ans – careerjet, naukri.com, indiamart, indeed ये ऐसी कंपनियां हैं, जो लोगों को घर बैठे काम देती हैं। 

Q. 2 – घर बैठे पैकिंग का काम मिल सकता है क्या?

Ans – अपने आस-पास प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके आप घर बैठे पैकिंग का काम तलाश सकते हैं। आप चाहें किसी गिफ्ट शॉप के लिए भी आप पैकिंग का काम कर सकते हैं। 

Q. 3 – भारत में पैकिंग जॉब की सैलरी कितनी होती है?

Ans – पैकिंग की जॉब करके आप महीने के 15,000 – 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

Q. 4 – पेन पैकिंग का काम कैसे शुरू करें?

Ans – घर बैठे पेन पैकिंग का काम करना चाहते हैं, तो आप अपने आस-पास पैन बनाने वाली कंपनियों की तलाश करें। इसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको कंपनी के मैनेजर से पैकिंग के काम की बात करनी हैं, अगर वो मान जाता हैं, तो आपको घर बैठे पैकिंग का काम मिल जाएगा। 

Q. 5 – क्या मुझे घर बैठे पैकिंग का काम मिल सकता है?

Ans – दो तरीकों से आप घर बैठे पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं। पहला – आप प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी से डायरेक्ट पैकिंग के काम की मांग कर सकते हैं। दूसरा – आप अपने आस-पास की होलसेलर या फिर रिटेलर शॉप पर जाकर भी पैकिंग के काम की मांग कर सकते हैं।

Leave a Comment