aapda mitra bharti 2025 : नये साल पर अच्छी खबर 6443 आपदा मित्रो की भर्ती -जाने BEST

aapda-mitra-bharti 2025

केंद्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर भारत सरकार नए साल में मिशन रोजगार के तहत  अपनी योजनाओ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जॉब ओपेरटूनिटी दे रही है. जिससे आपको नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2025 में होने बाली 1.5 लाख भर्तियों में सबसे ज्यादा भर्ती सरकारी योजनाओ के माध्यम से की जाएगी।

Information
आपदा मित्रो की भर्ती

aapda-mitra-bharti 2025 : केंद्र सरकार इन भर्तियों को 2025 में भरना शुरू कर देगी। आपदा मित्र भर्ती के लिए वाकायदा सरकार द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा जोकि भारत के 25 राज्यों के 350 जिलों में भर्तियों के आधार पर दिया जायेगा। इसमें सीधे इंटरव्यू के आधार पर भर्तियां होंगी कोई एग्जाम नहीं होगा। 

sarkari yojana 2025 up

आपदा मित्र योजना एक प्रकार की आपदाओं से सम्बंधित योजना है। इस योजना को भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा 29 सितम्बर 2021 को शुरू किया था. इस योजना का लक्ष्य देश भर में किसी भी राज्य में कही भी कोई प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदा होती है। तो उससे निपटने के लिए भारत सरकार कुछ युवाओ को ट्रेनिंग दे कर उन्हें ऐसी परिस्थितियों  से निपटने के लिए उपाये बताये जायेगे। जिससे उन्हें आपदा में फंसे लोगो को आसानी से बहार निकाल सके। जिससे जान माल का नुकसान कम हो। aapda-mitra-bharti 2025

आपदा मित्र भर्ती प्रक्रिया 2025

informational
आपदा मित्र भर्ती प्रक्रिया 2025

 aapda-mitra-bharti 2025 : आपदा मित्र अभी देश भर में लगभग 15 जिलों में 3356 आपदा मित्र कार्यरत है। लेकिन अब नई आपदाओं के आहट से सरकार ने फैसला लिया है। की भारत के 25 राज्यों के 350 जिलों में इस भर्ती का आयोजन किया जायेगा। देशभर में प्राकृतिक आपदाओं का आना लगा रहता है। जैसे की अभी उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन देखने को मिला ये भी एक प्रकार की आपदा है। जिससे काफी लोगो का नुकसान होता है।

सरकार 2026 के चुनावो की तैयारी 2025 में बंपर भर्ती के माध्यम से करेगी। जिससे लोगो में सरकार के प्रति अच्छा संदेस जाये। इसी प्रकार से आपदा मित्र भर्ती 2025 में जरूर की जाएगी। इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको आपदा मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसमें भर्ती प्रक्रिया एकदम प्रत्यक्ष होंगी किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं चलेगी केवल योग्य उम्मीदवार ही चयनित होंगे। 

योजना का नाममहत्ब्पूर्ण तथ्य
आपदा मित्र योजना 2025राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
कब शुरू की गई29 सितम्बर 2025
किसने किया सुभारम्भगृह मंत्री अमितशाह
कितने राज्यों25 राज्यों के 350 जिलों में
अध्यक्षप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (वर्तमान अध्यक्ष )
वर्तमान कर्मचारियों की संख्या1500 +
नए कर्मचारियों की भर्ती64344 +प्रत्येक राज्य में अलग अलग
मंत्रालयराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
प्रमुख आपदायेसुनामीसुनामीग्रीष्म लहरभूस्खलनशहरी बाढ़बाढ़भूकंप
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ndma.gov.in/hi
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में रखे जायेगे आपदा मित्र –योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में बताया की उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आपदा मित्र रखे जायेगे और साथ ही उन्हें आपदा प्रक्षिक्षण भी दिया जायेगा। आपदाओं के बारे में स्कूलो में भी पढ़ाया जायेगा। aapda-mitra-bharti 2025

जिससे देश का भविष्य जागरूक हो। उन्होंने कहा है की उत्तर प्रदेश में आये दिन आपदाये आती रहती है। चाहे वो बाढ़, भूस्खलन ,ग्रीष्म लहर आदि। इससे निपटने के लिए सरकार के द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत युवाओ को ट्रेनिंग दी जाएगी मुरादाबाद अमरोहा ,बलिया, रामपुर ,बरेली ,सहारनपुर ,भीमनगर ,मेरठ ,आंबेडकर नगर ,आदि जिलों में भर्ती की जाएगी। 

क्या है आपदा मित्र प्रक्रिया –

आपदा मित्र बनने के लिए सबसे पहले आयु 18 से 35 बर्ष के बीच में होनी चाहिए। और उसके बाद योग्यता 10th पास भी होना जरूरी है। इसमें आपको बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी। और उसके बाद आपदा किट दी जाएगी। जिसमे एक स्मार्ट फ़ोन होगा जिससे आप को आपके जिले में सभी आने वाली आपदाओं की जानकारी आपदा मित्र एप्प से मिल जाया करेगी। जिससे आपको घटना स्थल पर जल्दी पहुचना होगा। aapda-mitra-bharti 2023

आपदा मित्रजरूरी सुचना
आयु सीमा18 से 35 बर्ष, sc /st -5 साल की छूट
सैलरी10 हजार प्रतिमाह
योग्यता8th ,10th पास
बीमा5 लाख का बिमा
सरकारी किटस्मार्ट फ़ोन +जैकेट + other इंस्ट्रूमेंट
आवेदन की स्थितिऑनलाइन https://ndma.gov.in/hi
नोटिफिकेशनcoming soon
आवेदनcoming soon
आपदा मित्र भर्ती 2025

aapda-mitra-bharti 2025 : आपदा मित्र भर्ती 2025 में की जानी है। क्योकि ये योजना गृह मंत्री अमितशाह ने 2021 में चलायी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें मात्र दो ही बैच को ट्रेनिंग दी गयी थी  जिनमे प्रत्येक बैच की सख्या 1500 + है। लेकिन भारत में आपदाओं के बढ़ते क्रम को देखते हुए। सरकार बड़े पैमाने पर आपदा मित्र भर्ती करने जा रही है। जिसमे आपको दी योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते है। भर्ती का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबसाइट आइकॉन ALLOW करे

मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

NDMA भर्ती 2025 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने खरीद विशेषज्ञ, परियोजना प्रबंधक और विभिन्न के 10 संविदा पदों के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

एनडीएमए भर्ती का वेतन मान क्या है?

वेतनमान 75,000 – 1,75,000/- रुपये प्रति माह रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस एनडीएमए भर्ती 2023 का Official NDMA Bharti 2023 Notification जरूर चेक करें l

राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है।

राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को राहत एवं आपदा प्रबंधन निदेशालय, बाबूपारा, इंफाल पश्चिम के कार्यालय से ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा करने और भरने की आवश्यकता है।


आपदा मित्र की ट्रेनिंग कब है?

इस योजना की शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा 28 सितंबर 2024 की गई हैं। गांव में होने वाले प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी। आपदा मित्र योजना के तहत 350 जिलों में आपदा मोचन के लिए एक लाख पूर्ण-रूपेण स्वस्थ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है।5 days ago


आपदा मित्र योजना क्या है?

इस योजना का उद्देश्य समुदाय के स्वयंसेवकों को कौशल प्रदान करना है, जिससे उन्हें आपदा के बाद अपने समुदाय की तत्काल जरूरतों का जवाब देने की आवश्यकता होगी, जिससे वे बाढ़, फ्लैश-बाढ़ और शहरी जैसी आपातकालीन स्थितियों के दौरान बुनियादी राहत और बचाव कार्य करने में सक्षम होंगे। बाढ़।


आपदा मित्र की सैलरी कितनी है?

कौन बनता है आपदा मित्र

इस योजना के तहत रखे जाने वाले आपदा मित्र को किसी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं मिलता है। सरकार की ओर से प्रत्येक आपदा मित्र का पांच लाख रुपये का बीमा कराया जाता है। इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपये का किट इन्हें दिया जाता है। अध्ययन सामग्री व पहचान पत्र भी दिया जाता है।


आपदा मित्र को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

आपदा प्रतिक्रिया में सामुदायिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने और बढ़ाने के लिए, एनडीएमए ने ‘आपदा मित्र’ नामक एक देशव्यापी परियोजना शुरू की, जिसका अर्थ है ‘ आपदाओं के दौरान दोस्त ‘।


आपदा के 3 प्रकार कौन से हैं?

आपदाओं को प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित आपदाओं और संकर आपदाओं में वर्गीकृत किया गया है।


एनडीआरएफ का सैलरी कितना है?

NDRF की Salary

– NDRF में सबसे उच्च अधिकारी डायरेक्टर जनरल की सैलरी 67000 – 79000 प्रतिमाह होती है। – वही इंस्पेक्टर लेविल के अधिकारी की सैलरी 60000 – 70000 प्रतिमाह होती है। – वही एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पद वालो का वेतन 17, 1000 महीने होता है। – इसके अलावा NDRF में सबसे निचली पोस्ट कॉन्स्टेबल की सैलरी 8, 460 होती है।

Leave a Comment