नए लोग ट्रेडिंग कैसे करें | ट्रेडिंग कैसे सीखें पूरी जानकरी

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे ट्रेडिंग क्या है? और ट्रेडिंग कैसे करें सकते है। अब जैसे आपने ट्रेडिंग शब्द सुना आपको इससे पता चल गया होगा की। ट्रेडर एक यैसा इंसान होता है जो किसी चीज़ को खरीदता है ज्यादा किंमत पर बेचने के लिए। आपने ऑफलाइन मार्केट में भी देखा होगा लोग गुड्स को कम भाव में खरीदते है और ज्यादा भाव में बेचते है।

जो उसमे मुनाफा बचता है वह उनका प्रॉफिट होता है। यही सेम शेयर मार्केट में भी होता है ट्रेडर किसी कंपनी के स्टॉक को कम भाव में खरीदते है। बाद में भाव बढ़ने के बाद उन्हें बेच देते है जो बाद में बचता है वह प्रॉफिट होता है। अब इतना तो आपको बेसिक क्लियर हो गया होगा या आपको पता भी होगा अब हम थोड़ा और डिटेल्स में समझते है ट्रेडिंग क्या है?

नए लोग ट्रेडिंग कैसे करें

जैसा की मैंने आपको बताया की किसी भी चीज़ को खरीद कर उसे मुनाफे में बेचना उसे ट्रेडिंग कहा जाता है। आप स्टॉक मार्केट में भी ट्रेडिंग कर सकते है। स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीद या बेच कर पैसे कमा सकते है। किसी भी शेयर को कम किंमत में खरीदना और उसे ज्यादा भाव में बेचना यह ट्रेडिंग है।

अब आपको ट्रेडिंग क्या है? यह समाज आया होगा और शेयर मार्केट में आप कैसे ट्रेडिंग कर सकते है। यह भी आपको थोड़ा बहुत समज में आया होगा अब हम एक एक चीज़ के बारेमे डिटेल में बात करेंगे।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें?

अब हम बात करते है की ट्रेडिंग करे कैसे? अगर आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करनी है। तो सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। अब ये डीमैट अकाउंट क्या है? आप इसे आसान भाषा में समजे जो भी आप शेयर खरीदते है वह डीमैट अकाउंट से ही खरीदते है। खरीदने के बाद वह आपके डीमैट अकाउंट में जमा होते है। आप उन्हें जब चाहे खरीद या बेच सकते है।

अब मार्केट में बहोत सी डीमैट अकाउंट कंपनी है। पर मैं खुद ट्रेडिंग के लिए Upstox, Angel Broking इन सभी के डीमैट अकाउंट इस्तमाल करता हु। दोनों भी डीमैट अकाउंट कंपनी काफी अच्छी है। अगर आप इन दोनों कंपनी में से कोनसे कंपनी में डीमैट अकाउंट ओपन करे। इस बात पर कंफ्यूज है तो मैं तीनों के फायदे नुकसान आपके साथ शेयर करता हु।

दोस्तों आप अगर Upstox से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े Upstox App से पैसे कैसे कमाये मैंने इस आर्टिकल में बताया है की मैं कैसे Upstox से पैसे कमा रहा हु।

Download Upstox

ट्रेडिंग के लिए Demat Account कैसे खोले?

  1. आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।
  2. आप सबसे पहले १८ वर्ष के ऊपर होने चाहिए। किउ की इसमें आपको PAN CARD की जरूरत है।
  3. आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए PAN CARD, Mobile Number, Aadhar Card, Bank Account इन सब की जरूरत होगी।
  4. आप इन सभी के साथ कुछ आसन स्टेप जैसे नाम पता पैन नंबर डालके अपना अकाउंट खोल सकते है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?

  • Intraday Trading
  • Future Trading
  • Option Trading
  • Swing Trading

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?

दोस्तों जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की इंट्राडे यानि उसी दिन खरीदना और बेचना। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको एक शेयर को खरीदना भी आज है और उसे बेचना भी आज ही है। स्टॉक मार्केट सुबह ९.१५ को शुरू होता है।

तो आपको उस समय के बाद खरीद सकते है और शाम ३.३० के पहले उसे बेचना है। इसमें आपको प्रॉफिट है यालॉस आपको ३.३० को स्टॉक को बेचना पड़ेगा मतलब बेचना पड़ेगा नहीं तो आपका ब्रोकर अपने आप उसे बेच देगा। इंट्राडे में आपको प्रॉफिट से ज्यादा लॉस का सामना करनापड़ सकता है।

अगर आप ट्रेडिंग में बिलकुल ही नये है तो इंट्राडे में आपको लॉस हो सकता है।इंट्राडे एक शार्ट टर्म ट्रेडिंग है इसके लिए आपको चार्ट को अच्छे से समजना आना चाहिये। इसमें आपको ब्रोकर के तरफ से मार्जिन मिलता है वह भी ५ गुना यानि आपके अकाउंट में १०००० है तो आप ५०००० हज़ार तक भी इंट्राडे ट्रेड कर सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे?

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए भी आपको ट्रेडिंग करनी होगी। दोस्तों स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग एक यैसी चीज़ है। जो आप बुक्स पढ़ कर या कोर्स सिख सकते। आपको बुक्स से नॉलेज तो मिलेगी पर आपको एक्सपीरियंस होना जरूरी है। इस लिए आपको ट्रेड करना ही होगा पर कम अमाउंट के साथ।

आप शुरू में ५ से १० हज़ार के ऊपर इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसे मत इन्वेस्ट कीजिये। ५ से १० हज़ार रुपये के रोज इंट्राडे ट्रेड कीजिये तब आपको लॉस होगा कभी तो प्रॉफिट। आप यैसा ६ महीने तक कीजिये मैं आपको बता देता हु की। ६ महीना अगर आप रोज ट्रेडिंग करेंगे ६ महीने के बाद आपके अंदर के कॉन्फिडेंस आयेगा।

आप स्टॉक्स में भी तीन प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते है।

तब आप अपनी इंट्राडे अमाउंट को बढ़ा सकते है। आप जो ६ महीने ट्रेड करेंगे जब आपको लॉस हो तो वह किउ हुआ और प्रॉफिट हुआ तो किउ हुआ। इस बात को समझेंगे तो आप अपने आप आगे सफल ट्रेडर बनेंगे।

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये?

  • आपने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? ये तो अब समज लिया है। अब हम बात करते है की इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये। इंट्राडे ट्रेडिंग एक काफी शार्ट टर्म चीज़ इसमें आप आज ही प्रॉफिट या लोस्स कर सकते है।
  • आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए। आपको सबसे पहले स्टॉक्स का सिलेक्शन करना है।
  • आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छे वोलैटिलिटी वाले स्टॉक्स को ढूंढना। आप इसके लिए यैसे स्टॉक्स को चुन सकते है। जो पिछले कुछ दिनों से एक ट्रेंड फॉलो कर रहे है।
  • जैसे कोई स्टॉक्स दिन चार दिन से अपट्रेंड में है। तो आप टेक्निकल एनालिसिस करके स्टॉक्स को राइट प्राइस पर खरीद सकते है। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको डेली के २ से ३% तक प्रॉफिट मिल सकता है।

 Join Telegram Group

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है? (Future Trading kya hai)

आप अगर स्टॉक मार्केट को थोड़े समय से देख रहे होंगे। तो आपने Future and Options के बारेमे तो जरूर सुना होगा। Future ट्रेडिंग में आप किसी एक स्टॉक का फ्यूचर का लॉट खरीदते है। फ्यूचर ट्रेडिंग में ज्यादा कुछ नया नहीं होता बस आपको इसमें मार्जिन मिलता है। आपको इसमें किसी स्टॉक को लॉट में खरीदना होता है।

फ्यूचर को खरीदने का एक फायदा है की इसका लॉट आपको मार्केट के भाव से कम में मिलता है। फ्यूचर लॉट की एक और खासियत ये है की आप इसे सेल भी कर सकते है। इसका मतलब की आपको लगता है की शेयर अब गिरने वाला है। अगले १ महीने में तो उसका आप उस महीने का Future Lot सेल भी कर सकते है। इसे Short Selling कहा जाता है। फ्यूचर ट्रेडिंग ज्यादा तर स्विंग ट्रेडिंग वाले लोग करते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है? (Option Trading Kya Hai)

ऑप्शन किसी भी स्टॉक का या इंडेक्स का डेरीवेटिव होता है। ऑप्शन की उसकी उसमे कोई वैल्यू नहीं होती उसकी वैल्यू स्टॉक या इंडेक्स पर निर्भर या ऊपर निचे होती है। अगर आपको समज नहीं आया तो मैं आपको आसानी से बताता हु। मान लीजिये आपको लगता है की Nifty 50 का भाव अभी 17400 है। अब आपको लगता है की निफ़्टी १ हफ्ते या २ हफ्ते में बढ़ कर 17900 होने वाली है। पर क्या उसका भाव बढ़ने से पहले क्या उसे आप खरीद सकते है?

Leave a Comment