100 रुपये से कम के शेयर 2023 | 100 Rs se kam ke share List 2023

बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास invest करने के लिए ज्यादा पूंजी नहीं है. और इसीलिए आप सबसे सस्ते शेयर में निवेश करने के ऑप्शन ढूंढते हैं.

online earning 2023
100 रुपये से कम के शेयर 2023

ऐसे में बेहतर रिटर्न के लिए 100 Rs se kam ke share खरीदना एक अच्छा ऑप्शन होता है क्योंकि 100 रुपये से कम वाले शेयर ना तो ज्यादा मंहगे होते हैं और ना ही पैनी स्टॉक्स की केटेगरी में आते हैं।

वैसे तो शेयर बाजार में ₹100 से कम कीमत के शेयर (below 100 Rs shares) हजारों की संख्या में मौजूद हैं लेकिन काफी रिसर्च करने के बाद आज मैं आपके लिए कुछ best 100 रुपये से कम के शेयर की लिस्ट लाया हूँ.

आइये जानते हैं below 100 rupees shares के बारे में―

100 Rs se kam ke share 2023 | 100 रुपए से कम कीमत वाले शेयर

Best Stocks Under 100 Rs: इस लिस्ट में हमने जितने भी 100 रुपए से कम के शेयर शामिल किये हैं हमने ध्यान रखा है कि―

  • शेयर फंडामेंटली मजबूत हो,
  • कंपनी का बिजनेस ग्रोथ मोड़ में हो,
  • Sales और profit बढ़ रहे हों,
  • कंपनी अपना ROE और ROCE बढ़ाने के लिए नए-नए कदम उठा रही हो,
  • कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के मार्केट में डिमांड हो,
  • और सबसे जरूरी बात कंपनी पर debt यानी कर्जा ज्यादा नहीं होना चाहिए.

ऊपर दिए गए सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए यह 100rs से कम के शेयर की लिस्ट बनाई गई है जिनमें से अधिकतर शेयर्स की कीमत ₹50 से ज्यादा और ₹100 से कम है.

चलिए अब जान लेते हैं Best stocks under 100 Rupees के बारे में―

100 रुपये से कम के शेयर की लिस्ट 2023 | Below 100 Rs best shares list

No.शेयर का नामशेयर प्राइस
1.Himadri Speciality Chemical> 100 रुपये
2.Rail Vikas Nigam Limited> 31 रुपये
3.Railtel Corp of India> 98 रुपये
4.Ashoka Buildcon~ 80 रुपये
5.IDFC First Bank> 45 रुपये
6.Trident> 38 रुपये

ऊपर दी गई 100 rs se kam ke share 2022 list में दिए गए सभी शेयर के बारे में नीचे मैंने विस्तार से बताया है―

1. Himadri Chemical Ltd.

₹100 से कम के शेयर की लिस्ट 2023 में सबसे पहला शेयर है हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल. कंपनी का शेयर प्राइस 100 रुपये के आसपास कीमत पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 4200 करोड़ से ज्यादा है. यह नैफ्थलीन या SNF केमिकल बनाने वाली इंडिया की मार्केट लीडर कंपनी है.

यह कंपनी एडवांस कार्बन मटेरियल का निर्माण करती है साथ ही coal pitch निर्माण में हिमाद्री केमिकल देश की नंबर वन कंपनी है. कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इंडिया के अलावा यह चीन जैसे देशों में भी कारोबार करती है हालांकि कंपनी का 90% रेवेन्यू इंडिया से ही आता है.

पिछले 1-2 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं. अगर आने वाले समय में कंपनी अच्छे तिमाही रिजल्ट पेश करती है और अपने मुनाफे में वृद्धि करती है तो शेयर प्राइस बहुत तेजी से ऊपर जा सकता है।

2. Rail Vikas Nigam Limited

Stocks under 100 rs की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है रेल विकास निगम लिमिटेड. RVNL इंडियन रेलवे सेक्टर की एक सरकारी कंपनी है जो विभिन्न रेल इन्फ्राट्रक्चर प्रोजेक्ट निर्माण का काम करती है. अभी कंपनी का शेयर 100 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है. पिछले कुछ सालों में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में अच्छी तेजी देखी गई हैं साथ ही कंपनी निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड भी देती है.

RVNL की स्थापना 2003 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. शेयर मार्केट पर लिस्ट हुए इस कंपनी को ज्यादा समय नहीं हुआ है 2019 में ही कंपनी का आईपीओ आया था. हालांकि अभी यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है फिर भी लिस्ट होने के बाद इसने इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न दिए हैं.

कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कार्यरत है और अच्छा खासा dividend देने का भी इसका रिकॉर्ड है. तो अगर आप ₹100 से नीचे गवर्नमेंट सेक्टर के किसी अच्छे ग्रोथ वाले शेयर में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक बढ़िया कंपनी है.

3. Railtel Corp of India

100 रुपये से सस्ते शेयर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Railtel कंपनी जोकि इंडियन रेलवे को modernize करने के लिए तरह-तरह की सर्विस प्रदान करती है जैसे; रेलवे में safety सिस्टम डेवलप करना, ब्रॉडबैंड, VPN, टेलीकॉम और मल्टीमीडिया सर्विस उपलब्ध कराना आदि. कंपनी की मार्केट कैप 3100 करोड़ के आसपास है और शेयर प्राइस लगभग ₹100 पर ट्रेडिंग कर रहा है.

सबसे अच्छी बात है कि यह एक डेट फ्री कंपनी है मतलब कंपनी पर बिल्कुल भी कर्जा नहीं है हालांकि ₹100 से नीचे के शेयर प्राइस पर डेट फ्री कंपनी मिलना काफी मुश्किल है.

पिछले कुछ सालों में कंपनी के रेवेन्यू में तो अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है लेकिन प्रॉफिट ग्रोथ उतनी नहीं है मतलब कंपनी को अपने खर्चे मैनेज करना होगा तभी शेयर होल्डर्स का पैसा बढ़ेगा. देखा जाए तो कंपनी के बिजनेस में काफी पोटेंशियल है अगर भविष्य में कंपनी अपना मुनाफा बढ़ा पाती है तो निवेशकों को इससे अच्छा खासा फायदा होगा.

4. Ashoka Buildcon

Best stocks under 100 rs में चौथी कंपनी है Ashoka Buildcon. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की यह कंपनी कंस्ट्रक्शन बिजनेस में काम करती है. फिलहाल इसका करंट शेयर प्राइस ₹80 के आसपास है. कंपनी का market cap अभी सिर्फ 2200 करोड़ है मतलब कंपनी में अभी काफी पोटेंशियल है इसलिए निवेश के लिहाज से 100 रुपये के नीचे यह एक दमदार शेयर है.

पिछले कुछ समय में कंपनी ने अपने कर्ज को बहुत तेजी से कम किया है. रिटर्न ऑन इक्विटी की अगर बात करें तो कंपनी शेयर होल्डर की उम्मीदों पर खरी उतरी है साथ ही नेट प्रॉफिट में भी इसने अच्छी खासी ग्रोथ दिखाई है. अगर कंपनी भविष्य में अपने मुनाफे में तेजी से पैसे करती है तो शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है।

5. IDFC first bank

₹100 से कम के शेयर की लिस्ट में बैंकिंग सेक्टर का यह स्टॉक आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने का दम रखता है. IDFC first bank ने पिछले कुछ समय में बहुत ही बढ़िया तिमाही नतीजे पेश किए हैं. अभी फिलहाल इस शेयर का दाम ₹100 से काफी कम है लेकिन जल्द ही 100 रुपये पर पहुंचने का पूरा पोटेंशियल रखता है.

कंपनी ने अपने NPA यानी नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट को बहुत तेजी से कम किया है. NPA ऐसे bad loan होते हैं जो ग्राहकों का द्वार डिफॉल्ट कर दिए जाते हैं और नुकसान बैंक को झेलना पड़ता है. तो अगर कोई भी बैंक ऐसे लोगों को कम करता है तो यह उसकी भविष्य की ग्रोथ की तरफ इशारा करता है इसीलिए बैंकिंग सेक्टर का यह शेयर 100rs से नीचे निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है.

6. Trident

100 रुपये से कम के शेयर की लिस्ट में हम ट्राइडेंट को भी शामिल कर रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले यह स्टॉक ₹65 पर भी पहुंच गया था लेकिन अभी यह उससे काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का बिजनेस शानदार है और देखा जाए तो शेयर पहले ही मल्टीबैगर बन चुका है.

अगर फंडामेंटल की बात करें तो इस शेयर प्राइस पर इतना मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर मिलना काफी मुश्किल है. कंपनी ने बिजनेस में काफी तेजी से ग्रोथ दिखाई है हालांकि मार्केट में मंदी के चलते ट्राइडेंट का शेयर प्राइस काफी नीचे आ चुका है इसीलिए अच्छी वैल्यूएशन पर मिल रहा है जो कि निवेश के लिए एक अच्छा मौका है.

वैसे तो इस शेयर को ₹50 से कम के शेयर वाली लिस्ट में होना चाहिए लेकिन जल्द ही यह शेयर ₹100 के टारगेट प्राइस पर पहुंच सकता है हालांकि कंपनी से संबंधित कुछ टेंपरेरी न्यूज़ के चलते स्टॉक काफी करेक्ट हो चुका है. इसलिए अगर आपको कंपनी के बिजनेस पर भरोसा है तो इन्वेस्टमेंट लिए यह अच्छा शेयर है.

क्या 100 रुपये से कम कीमत के शेयर मल्टीबैगर रिटर्न्स दे सकते हैं?

इससे फर्क नहीं पड़ता कि शेयर की क्या कीमत है, अगर कंपनी का बिजनेस शानदार है और वह लगातार अच्छी चीज और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा रही है तो निश्चित ही वह लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।

क्या 100 रुपये से सस्ते शेयर में पैसा निवेश करना चाहिए?

अगर आपके पास निवेश करने के लिए कम पैसा है तो आप below 100 rupees shares में SIP में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

क्या ₹100 से कम के शेयर में निवेश करने पर पैसा डूब सकता है?

जी हां, बिल्कुल डूब सकता है अगर आपने घटिया फंडामेंटल वाली कंपनी में इन्वेस्ट किया हो इसीलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस और उसके फंडामेंटल जरूर चेक करें.

₹100 का शेयर सस्ता होता है या महंगा?

₹100 के शेयर को हर कोई सस्ता ही कहेगा लेकिन इसे सबसे सस्ता कहना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि अधिकतर ने निवेशक ₹1 से कम के शेयर, 2 रुपये से कम के शेयर या ₹10 से कम कीमत वाले शेयर या 20 रुपये से कम के शेेेयर की तरफ आकर्षित होते हैं देखा जाए तो उनसे under 100rs shares मजबूत ही प्रतीत होते हैं।

  • कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर

₹100 से कम के शेयर (BEST penny stocks under 100 rs)

आज इस पोस्ट में मैंने आपको 100 रुपये से कम के शेयर (stocks to buy under 100 Rs) यानी 100 रुपये के अंदर खरीदने के लिए कुछ बेस्ट स्टॉक बताए हैं। इस लिस्ट में हमने केवल वही शेयर शामिल किए हैं जो आने वाले समय में अच्छे रिटर्न्स देने की क्षमता रखते हैं.

  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023
  • भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025
  • भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर

ऊपर दिए गए (Below 100 Rs best shares) में से कोई भी शेयर रिकमेंडेशन नहीं है. यह सभी शेयर सिर्फ जानकारी देने के मकसद से बताए गए हैं इसीलिए किसी भी शेयर में पैसा निवेश करने से पहले खुद से अच्छी तरह फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस जरूर कर लें.

Leave a Comment