चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही नहीं, डीपसीक ने अमेरिका समेत दुनियाभर के कई बाजारों में कोहराम मचा दिया है। दुनिया के कई अमीरों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है। बात आती है कि आखिर यह डीपसीक क्या है और इसे किसने बनाया है।
Contents
DeepSeek क्या है?
सबसे पहले आपको बता दें कि DeepSeek एक चीनी कंपनी है जिसका निर्माण 2023 में लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) ने किया है। इस कंपनी ने ओपन-सोर्स एआई मॉडल DeepSeek R1 लॉन्च किया है जिसने ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेते ही OpenAI के ChatGPT सहित Gemini और Claude AI जैसे अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल बीते दिनों में यह ऐप स्टोर पर चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा तेजी से डाउनलोड की गई ऐप बन गई। फ्री एआई चैटबॉट DeepSeek AI ऐप पर इतने सारे नए यूजर्स जुड़ गए कि इसका सर्वर भी कुछ देर के लिए डाउन हो गया। बढ़ता ट्रैफिक देख डेवलपर्स ने इसे बस चाइनीज फोन नंबर वाले यूजर्स के साइनअप के लिए सीमित करना पड़ गया।
DeepSeek Meaning , DeepSeek का क्या है मतलब
Deep seek लोगो कंपनी की कोर वैल्यू और मिशन के बारे में बताता है।
डीप- इसमें डीप का मतलब रिसर्च, इनोवेशन और बेहतर अंडरस्टैंडिंग से है। यह कंपनी के वादे के बारे में बताता है, जो कि ‘मुश्किल से मुश्किल’ क्वेरी का जवाब देना है।
सीक- डीपसीक में सीक का मतलब नॉलेज, डिस्कवरी और निरंतर सुधार के प्रतीक से है। यह कटिंग-एज सॉल्यूशन के प्रति कंपनी की कमिटमेंट को दिखाता है।
विजुअल डिजाइन- लोगो के डिजाइन में लहरें और परतें जैसे एलीमेंट्स शामिल हैं, जो एक्सप्लोरेशन प्रोग्रेस और इनोवेशन की ओर यात्रा का प्रतीक है। कुल-मिलाकर डीपसीक लोगो नॉलेज-ड्राइवन आइडेंडिटी के बारे में बताता है।
रंग पैलेट पर नीले रंग के शेड्स हैं, जो ट्रस्ट, इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व करते हैं, साथ ही क्रिएटिविटी और ऊर्जा को दर्शाने के लिए वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल करते हैं।
क्यों फेमस हो रहा है DeepSeek?
डीपसीक का नाम इन दिनों इंटरनेट पर इसलिए छाया हुआ है क्योंकि इसने अपना AI मॉडल सिर्फ 56 लाख डॉलर की लागत में विकसित किया है, जब्कि अमेरिकी कंपनियों को अपना एआई मॉडल बनाने में अरबों रुपये लगे थे। यह चैट जीपीटी, जैमिनी और क्लाउड एआई की तुलना में बेहद ही कम कॉस्ट में बनकर खड़ा हो गया है जिसने पूरे टेक जगत को हैरान करके रख दिया है।
अमेरिकी कंपनियां अपने AI सिस्टम्स को चलाने के लिए एडवांस चिप और अधिक एनर्जी कंजम्प्शन पर भारी निवेश कर रही है लेकिन DeepSeek छोटे बजट में बड़ा AI मॉडल बनाकर इन्हें चुनौती दे डाली है। यह पूरी तरह से अनलिमिटेड फ्री है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। सिर्फ 7 दिनों में ही Deepseek का Google Trends Score 50X ऊपर उठ चुका है।
DeepSeek vs ChatGPT , अब तो लोगो में ये भी जानने की होड़ है की DeepSeek और ChatGPT में कौन बेहतर है
DeepSeek News
बीते वीकेंड के बाद जब ग्लोबल शेयर बाजार खुला तो डीपफेक की बढ़ी प्रसिद्धि की वजह से Alphabet, Amazon, Apple, Meta, Microsoft, Nvidia और Tesla जैसी अमेरिकी कंपनियों के मार्केट शेयर पर गहर असर पड़ा है। वहीं नए यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी DeepSeek की कारनामें को अमेरिकी कंपनियों के लिए ‘वैकअप कॉल’ कह डाला है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गत सोमवार 27 जनवरी को दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में 108 अरब डॉलर यानी तकरीबन 9.3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। सबसे अधिक नुकसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और टेक कंपनियों से जुड़े उद्योगपतियों को हुआ है। एनवीडिया (Nvidia) के को-फाउंडर जेनसन हुआंग (Jensen huang) की संपत्ति में सबसे अधिक 20 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।
कोन हैं liang-wenfeng ?
DeepSeek के फाउंडर और सीईओ लियांग वेनफेंग चीन के झानजियांग में एक सिंपल फैमिली में पैदा हुए. उनके पिता एक प्राइमरी स्कूल टीचर थे. 40 साल के लियांग का जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था। स्कूल के शुरुआती दिनों में ही उन्हें नई-नई चीजें सीखने की जुनून था। साथ ही वह नजर आने वाली समस्या का हल ढूंढने में लग जाते थे।

लियांग की शुरुआती एजुकेशन काफी साधारण रही, लेकिन बाद में उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई की। यहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी पकड़ मजबूत बनाई।
FAQ
लियांग वेनफेंग डीपसीक के फाउंडर और सीईओ हैं .
चीनी स्टार्टअप डीपसीक अपने लेटेस्ट एआई मॉडल्स को लॉन्च किया