इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? {₹30,000 महीना कमाई}

भारत में इंटरनेट की खपत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अभी के समय में आपको ऐसे बहुत कम लोग देखने को मिलेंगे जिनके पास एक स्मार्टफोन ना हो। ऐसे में बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी है जो इस बात का फायदा उठाकर ना जाने कितने Apps रोजाना Publish करती हैं।

instagram se online earning kaise ki jati hai in hindi

अभी के समय में आपको बहुत से ऐसे Apps और Games मिल जाएंगे जिनके Millions में डाउनलोड हैं जैसे Call Of Duty, Instagram, Facebook, Whatsapp, Telegram, Twitter, Pubg, Snapchat आदि।

किसी भी चीज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना हानिकारक होता है। लेकिन उसके कुछ फायदे भी होते हैं अगर आप सही से इस्तेमाल करते हैं तो। इसी तरह जो भी Apps तथा Games मैंने आपको बताएं उनका इस्तेमाल करके लोग आज महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं तथा इनसे उन्हें अपनी पहचान भी मिल रही है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप भी इस से पैसे कमा सकते हैं। लोग इस पर अपना एक पेज या अकाउंट बना लेते हैं और उस पर 4-5 महीने काम करने के बाद उनकी कमाई शुरू हो जाती है। 

आप 2023 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (How To Earn Money From Instagram In Hindi) ये भी मैं आपको आगे बताऊंगा । तो चलिए बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Start School in India : स्कूल कैसे खोलें?

इंस्टाग्राम क्या है? (What Is Instagram In Hindi)

इंस्टाग्राम एक बहुत हीं लोकप्रिय Social Media Platform है जिसके आज करोड़ों में Users हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, किसी से बात कर सकते हैं और अगर आप एक Content Creator हैं तो यहां अपनी Videos भी Upload कर सकते हैं।

Instagram को 2010 में लॉन्च किया गया था। इसे Kevin Sistrom तथा Mike Krieger ने बनाया था। इन्होंने ने हीं इसे Design भी किया तथा लोगों के सामने लाया। लॉन्च होने के कुछ सालो बाद हीं इसकी Popularity काफी बढ़ गई तब Facebook ने इसे साल 2012 में खरीद लिया।

आज इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1 Billion से भी ज्यादा Active User हैं।

अभी कुछी हीं साल पहले इंस्टाग्राम ने Reels लॉन्च किया था। जिसके कारण इस App को इस्तेमाल करने वालों की संख्या और भी बढ़ गई है। Reels में आप 1 मिनट तक की Short Video’s अपलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने किसी से बात करने के लिए आपको 3 तरह की सुविधाएं दी है। पहला Message Chat, दूसरा Voice Call और तीसरा Video Call। इन सभी के अलावा और भी ऐसे बहुत से Features इंस्टाग्राम ऐप में मौजूद है।

जब आप रोजाना अच्छी अच्छी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर करते हैं तो आपकी Fan Following बढ़ने लग जाती है, लोग आपको फॉलो करने लग जाते हैं, आपको जानने लगते हैं।

जिसके कारण आपके Post पर ज्यादा Likes और Comments आने लगते हैं और जब आपके Post पर ज्यादा Likes और Comments आने लगते हैं तब बड़ी छोटी सभी तरह की Company आपसे संपर्क करती है अपने Products को Promote करने के लिए। 

जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीकों से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं जो आगे आप जानेंगे।

Groww App से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम App डाउनलोड करना होगा। अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम का Official App मिल जाएगा।

वहीं अगर आप एक IOS इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। App डाउनलोड कर लेने के बाद आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है।

Steps To Create a Instagram Account 2023 :-

Step 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम App ओपन करें। वहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आपका फेसबुक अकाउंट बना हुआ है तो आप Login With Facebook पर क्लिक करके Direct इंस्टाग्राम App में Login हो सकते हैं अन्यथा अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आपको Signup With Email Address Or Mobile Number पर क्लिक करना है।

Step 2. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है। अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसे आपको डालना है और फिर Next पर क्लिक करना है।

Step 3. Next बटन पर क्लिक करने के साथी हीं आपको अपना पासवर्ड डालने बोला जाएगा। आप अपने मन मुताबिक एक Strong पासवर्ड डाल दें और Next पर क्लिक करें।

Step 4. अभी यहां आपसे Date Of Birth पूछा जाएगा। Date Of Birth डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Step 5. Next बटन पर क्लिक करने के साथ हीं आपको अपना फोटो डालने को बोला जाएगा। अगर आप अपना फोटो डालना चाहते हैं तो Add A Photo पर क्लिक करें अन्यथा Skip बटन दबाएं।

Step 6. अब अगर आप किसी Celebrity, अपने दोस्त यार को फॉलो करना चाहते हैं तो उनका नाम सर्च करें और फॉलो कर लें अन्यथा Skip बटन पर क्लिक करें।

इन 6 Steps को फॉलो करने के बाद अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन चुका है। अब आप जिसे चाहे फॉलो कर सकते हैं तथा उनके फोटो वीडियो और Reels का मजा ले सकते हैं। उम्मीद है आपको पता चल गया होगा इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते हैं?

इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाने के बाद अब आपको अपने प्रोफाइल को Complete करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है और Right Side में सबसे नीचे की तरफ अपने फोटो पर क्लिक करना है। यहां आप Edit Profile पर क्लिक करें।

यहां आप अपना Username, Bio तथा अगर आपके पास कोई Website या Youtube Channel है तो उसकी लिंक डाल सकते हैं। आपका Username Unique होना चाहिए वरना ये Save नही होगा। अपना Username आपको ऐसा सेलेक्ट करना है जो किसी का ना हो।

यह एक ऐसा नाम होता है जिसे सर्च करने पर सीधा उसी की अकाउंट खुल जाती है।

सजावटी सामान बनाने का व्यवसाय

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद क्या करें?

instagram se paise kaise kamaye puri jankari hindi me

अपने पेड़ से फल तोड़कर खाने के लिए सबसे पहले पेड़ लगाना जरूरी होता है और उसके बाद आप पानी, खाद, धूप पेड़ तक पहुंचाते हैं। इसी Process को कुछ महीने या साल तक फॉलो करने के बाद उस पेड़ से आपको फल मिले लगते हैं।

ठीक इसी तरह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए भी आपको सही जानकारी के साथ अच्छे से काम करना होगा। तब जाकर आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे। 

मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो इंस्टाग्राम अकाउंट बना तो लेते हैं पर सही जानकारी और सही Topic की ना होने की वजह से उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है और वो निराश होकर समझते हैं कि इसे पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने कुछ Points आपको बताए हैं जिन्हें आपको फॉलो करना है। इन Points पर अच्छे से काम करने के बाद आपके सवाल के जवाब आपको खुद व खुद मिल जाएंगे कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

1. Choose A Niche (सही तथा फायदेमंद टॉपिक का चुनाव करें)

जैसा की मैंने आपको बताया आपको किसी भी टॉपिक पर काम शुरू नहीं करना है। आपको उन्हीं Topic या Niche पर काम करना चाहिए जिसमें आपको जानकारी हो तथा जिसे करने में आपको मजा आता हो। सीधे भाषा में बोलूं तो जिस टॉपिक पर आपको जानकारी है तथा जिस पर आप सालों पोस्ट शेयर कर सकते हैं उसी Niche पर अकाउंट बनाएं।

Niche का चुनाव करते वक्त आपको एक और बात का ख्याल रखना है कि आप जिस भी Niche को सेलेक्ट कर रहे हैं उसमें पैसे कमाने के कितने तरीके हैं। अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि मैं कौन से Niche पे काम करूं तो इसके लिए मैं आपको कुछ उदाहरण देता हूं।

अगर आपको Shayari, Quotes आदि लिखने आते हैं तथा आपको लगता है कि आपके द्वारा लिखा गया Shayari, Quotes लोगों को पसंद आएगा और आप इसे सालों तक लिख सकते हैं तो आप इस पर आप अपना एक अकाउंट बना सकते हैं। ऐसे Pages से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं।

ठीक इसी तरह मैं आपको एक और उदाहरण देता हूं। अगर आप बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तथा इसे आप सालों तक कर सकते हैं तो आप अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर वहां लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर आपको ढेरों ऐसी अकाउंट मिल जाएगी जो इन्हीं सब Niche पर काम करती है और महीने के लाखों रुपए कमाती है।

यहां पर मैंने कुछ Most Profitable Niches For Instagram In India 2023 के बारे में बताया है :-

• Traveling
• Beauty
• Lifestyle
• Fashion
• Business
• Health And Fitness
• Animal (Pets)
• Food And Cooking
• Memes
• Motivational
• Psychology
• Facts

2. Post Frequently (ज्यादा से ज्यादा Active रहें)

बस इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लेने और एक अच्छा सा Niche सेलेक्ट कर लेने से आप इंस्टाग्राम पर सफल नहीं हो जाएंगे और आप इससे पैसे नहीं कमाने लगेंगे। अपने अकाउंट को तेजी से Grow करने के लिए आपको रोजाना कम से कम 2 पोस्ट डालने होंगे। इसमें एक पोस्ट और एक Reels भी हो सकता है।

इसके बाद आप रोजाना हर 2 घंटे बाद एक Story जरूर डालें। इंस्टाग्राम का यह फीचर बहुत ही फायदेमंद है उन लोगों के लिए जो इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं। स्टोरी की मदद से आप नए नए लोगों तक अपने Content को पहुंचा सकते हैं।

स्टोरी डालते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसपर कोई भी फालतू चीज अपलोड ना हो। मेरे कहने का यह मतलब है कि अपनी Niche के अनुसार ही स्टोरी अपलोड करें। 

स्टोरी में आप जानकारी भरे तथा लोगों का ध्यान केंद्रित करने वाले पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोगों से Question पूछ सकते हैं, Quiz कर सकते हैं।

यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है कि एक भी दिन ऐसा ना जाए जिस दिन आप कम से कम 2 पोस्ट और हर 2 घंटे में स्टोरी ना डालें। अगर आपने 10 दिन ऐसा किया है और बीच में 2-3 दिन गायब हो जाते हैं तो इससे आपकी Reach कम हो जाएगी और आपके पोस्ट पर कम Likes तथा Comments आएंगे।

यहां पर आप एक और काम कर सकते हैं कि आप पहले से ही अपने आने वाले समय के लिए Post Schedule कर लें। इससे आप कहीं भी रहेंगे, कितने भी व्यस्त रहेंगे आपकी पोस्ट समय पर खुद अपलोड होती रहेगी।

Post Schedule करने के लिए Hootsuit App का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से जोड़ रखा है तो आप Facebook Creator Studio से भी अपने पोस्ट को Schedule कर सकते हैं।

3. Engagement (लोगों से जुड़े)

अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें Hashtags का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। बहुत से लोग अपने शुरुआती दिनों में यही गलती करते हैं की पोस्ट करते वक्त एक भी Hashtags का इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

आप जो भी पोस्ट डालेंगे चाहे वो Photo हो, Video हो, Reels हो, Igtv Video हो सब में आपको Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना है।

यहां आपको एक बात का ध्यान रखना है कि एक हीं है हैशटैग को बार बार इस्तेमाल नहीं करना है। एक ही हैशटैग को बार बार इस्तेमाल करने से इंस्टाग्राम आपको Reach नहीं देता है। जिसके कारण आपका अकाउंट Grow नही करता है।

पोस्ट पर Engagement बनाए रखने के लिए आप अपनी Niche के किसी दूसरे पेज पर जाकर कमेंट तथा लाइक कर सकते हैं। ऐसा आपको दिन में 10 बार करना है। 

आप अपने से मिलते जुलते अलग अलग अकाउंट पर जाएं एक अच्छा सा कमेंट करें और उनके पोस्ट को लाइक करें। ऐसा करने से आपके पोस्ट पर Engagement भी बढ़ेगी तथा आपका अकाउंट भी तेजी से Grow करेगा।

4. Cross Promotion (मिलते जुलते अकाउंट से एक दूसरे का प्रचार)

अगर आपका अकाउंट नया है तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा रास्ता है। जिसके मदद से आप अपने अकाउंट को बहुत ही तेजी से Grow कर सकते हैं। Cross Promotion का मतलब होता है अपने से मिलते-जुलते अकाउंट से एक दूसरे का प्रचार करना। ऐसा करने से बहुत कम समय में आपके Follower अच्छे खासे बढ़ जाते हैं।

Cross Promotion करने के लिए आप अपने से मिलते जुलते अकाउंट से संपर्क कर सकते हैं तथा उनसे निवेदन कर सकते हैं कि आप मेरे अकाउंट को अपने स्टोरी या पोस्ट के जरिए प्रमोट करें और मैं आपके अकाउंट को अपने पोस्ट या स्टोरी के जरिए प्रमोट करूंगा।

वैसे दूसरे अकाउंट वाले तभी क्रॉस प्रमोशन करेंगे जब आप दोनों के Follower बराबर हो या बहुत ज्यादा का फर्क ना हो।

क्रॉस प्रमोशन की बात करने के लिए आप उन्हें DM भी कर सकते हैं और उनके ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो कुछ रुपए देकर अपने से मिलते जुलते अकाउंट से अपने अकाउंट की प्रमोशन करवा सकते हैं। हालांकि शुरुआती दिनों में मैं आपको यह Recommend नहीं करूंगा।

यहां तक आपने यह जान लिया है कि इंस्टाग्राम क्या है, इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते हैं, इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद क्या करें। अब बारी आती है कि 2023 Me Instagram Se Paise Kaise Kamaye । चलिए बताता हूं।

Naturals Ice Cream Franchise कैसे लें?

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? 2023

जैसा कि मैंने आपको बताया था इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। आप उन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके यहां से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यहां मैंने आपको 7 सबसे बेहतरीन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं। जिसके बाद आप जान जाएंगे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

1. किसी के अकाउंट को अपने अकाउंट से प्रमोट करके (Account Promotion)

कुछ मैंने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर काम करने के बाद जब आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तब आपको बहुत सारे मैसेज भी आने लगते हैं प्रमोशन के लिए। आप उनसे अपने पोस्ट पर आने वाली Average Likes के अनुसार रकम की मांग कर सकते हैं। 

अकाउंट प्रमोशन से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 5000 Follower होने जरूरी हैं।

हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि आपके इतने Follower होंगे तभी आप प्रमोशन कर सकते हैं। मेरे कहने का यह मतलब है कि जब आपके खुद ही फॉलोअर्स नहीं होंगे तो आप दूसरे के अकाउंट कैसे प्रमोट करेंगे? और आपसे Promote करवाएगा कौन?

अकाउंट प्रमोशन करने के लिए आप उनके पोस्ट को Story, Feed तथा Highlight में शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए अकाउंट प्रमोशन एक बहुत अच्छा जरिया माना जाता है।

2. Affiliate Marketing से कमाएं

इंटरनेट के जमाने में एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा जरिया है जहां से आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होता तथा उनके सामान को अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल तथा इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए प्रमोट करके पैसे कमाए जाते हैं। 

बहुत ही ऐसी कंपनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है। इनमें सबसे लोकप्रिय और आसान है Amazon Affiliate Program । आप भी Amazon पर अकाउंट बनाकर इनके सामान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए प्रमोट कर सकते हैं तथा पैसे कमा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने Instagram Account में बुक की Review करते हैं तो आप अपने फॉलोअर्स को भी बोल सकते हैं यह बुक पढ़ने के लिए। बुक पढ़ने के लिए उन्हें वह बुक खरीदना पड़ेगा। जिसका लिंक आप अपने बायो में दे सकते हैं और उन्हें बोल भी सकते हैं बुक खरीदने के लिए।

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जहां पर आपको लगभग हर सामान मिलते हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए तो नीचे दी हुई पोस्ट को जरुर पढ़ें।

3. कम्पनी द्वारा दिए जाने वाले सामान को प्रमोट करके (Paid Promotion)

जब आपके अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तब आपको बहुत से लोग जानने भी लगते हैं। जिसका फायदा कंपनी उठाती है। कंपनी अपने सामान को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करती है जिसके बदले आपको अच्छे खासे रुपए दिए जाते हैं। आप सामान के अनुसार उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Paid Promotion करने के लिए आपको कंपनी के दिए गए सामान को अपने अकाउंट से प्रमोट करना होता है। जिसमें आप उस प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोअर्स तथा लोगों को बताते हैं। 

Paid Promotion करने से पहले आपको पैसे के बारे में पहले ही उस कंपनी से बात कर लेना है जिस भी कंपनी के सामान को आप प्रमोट कर रहे हैं।

यहां पर आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको अपने फॉलोअर्स तथा लोगों को गलत सामान खरीदने के लिए नहीं बोलना है। 

क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनी होती है जिसके सामान अच्छे नहीं होते हैं। जिसके कारण वह आपको अच्छे खासे रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं। आप जिस भी सामान को प्रमोट करने वाले हैं उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें।

यहां मैंने जितने भी तरीके मैने बताएं हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के उनमें से किसी में भी कोई Requirement नही है। मेरा कहने का यह मतलब है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पास हजारों या लाखों फॉलोअर्स हों। 

अगर आपके पोस्ट पर अच्छे Likes तथा Comments आते हैं तब भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

4. अपने सामान को बेच कर (Selling Own Products)

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है। क्योंकि इसमें आपको किसी और के सामान को नहीं बेचना होता है। अगर आपके पोस्ट पर अच्छे खासे Likes आते हैं तथा Story View भी बहुत होती है तो आप अपने सामान को भी यहां से बेच सकते हैं।

आप यहां से अपने Followers को उनके हिसाब से किसी भी तरह की सामान को बेच सकते हैं। जैसे अगर आपका एक मोटिवेशनल अकाउंट है तो आप वहां पर बिजनेस से जुड़ी Ebook, Course को सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप खुद भी कोई सामान बनाते हैं, जो लगता है आपके फॉलोवर्स खरीद सकते हैं तो आप उसे अपने अकाउंट पर बेच सकते हैं।

5. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर (Selling Instagram Account)

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अकाउंट पर सालों मेहनत करने के बाद उसे बेच देते हैं। जिसके बदले उन्हें अच्छे खासे रुपए मिलते हैं। आप भी इसे कर सकते हैं हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को उस जगह पहुंच जाना होगा जहां पर लोग आपको उस अकाउंट के अच्छे खासे रुपए दे।

मैंने ऐसे 2 पेज को बनाया है और बेचा है। जिसकी मुझे अच्छी खासी रकम मिली थी। इस तरीके से पैसे कमाना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि इसमें आपको अच्छा खासा समय देना होगा। 

इसके अलावा भी आपको रोजाना पोस्ट करते रहना होगा जिससे आपके अकाउंट पर Engagement बना रहे। इससे आप बेचते वक्त ज्यादा रुपए चार्ज कर सकते हैं।

तो ये थी वो 5 तरीके जिसके मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि आपको पूरे अच्छे तरीके से सभी बातें समझा सके। उम्मीद है आपको पता चल गया होगा इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?

इसकेअलावा बहुत से लोग Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते हैं तो अगर आपको इसके बारे में जानना है तो Comment करके बताएं। 

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

इंस्टाग्राम से कितने रुपए कमाए जा सकते है?

यहां तक आपने यह जान लिया है कि ऐसे काम से पैसे कैसे कमाते हैं पर मैं जानता हूं बहुत चलो के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इंस्टाग्राम हम कितने रुपए कमा सकते हैं? तो अगर आपने हमारे बताए हुए तरीके से अकाउंट को Grow किया है और आपके 1 लाख से अधिक फॉलोअर हैं तो आप हर पोस्ट के $500 से $800 तक कमाई कर सकते हैं।

वहीं अगर आपके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं तो आप हर पोस्ट से $1000 से $2500 तक कमाई कर सकते हैं। यह आंकड़ा थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है।दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (How To Earn Money From Instagram In Hindi)। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान नहीं है। इसके लिए आपको Dedication के साथ काम करना पड़ता है और जब आपके अकाउंट पर कुछ हजार Followers हो जाते हैं तब आप की कमाई शुरू हो जाती है।

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment